scriptरणवीर इलाहाबादिया पूछताछ में लगा गिड़गड़ाने, उगला सच! | Ranveer Allahabadia started pleading during interrogation, revealed the truth about India's Got Latent show | Patrika News
OTT

रणवीर इलाहाबादिया पूछताछ में लगा गिड़गड़ाने, उगला सच!

Ranveer Allahabadia Interrogation: रणवीर इलाहाबादिया ने अश्लील टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने सब कुछ बक दिया है। उसने पूछताछ में क्या बताया, आइए जानते हैं।

मुंबईFeb 25, 2025 / 07:01 pm

Saurabh Mall

Ranveer Allahabadia revealed this during interrogation

Ranveer Allahabadia revealed this during interrogation

India’s Got Latent Controversy: शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अश्लील टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ की। जिसमें सोशल मीडिया सेंसेशन (Ranveer Allahabadia) ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी।
सूत्रों की मानें तो रणवीर ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इस दौरान वह काफी हतोत्साहित था। उसने यह भी बताया कि वह शो में क्यों शामिल हुआ था।

पूछताछ में किया खुलासा: शो में जाने के लिए नहीं लिया एक भी पैसा

 India's Got Latent
India’s Got Latent Show
रणवीर इलाहाबादिया ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि समय रैना उसका दोस्त हैं और इसी वजह से वह उस शो में गया था। उसने अश्लील जोक्स को लेकर अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है, वह लाइन बोलना उस्की गलती थी। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
उसने यह भी दावा किया कि शो में जाने के लिए उसने एक भी पैसा नहीं लिया। रणवीर ने साइबर सेल को बताया कि यूट्यूबर दोस्ती में एक-दूसरे के शो पर जाते रहते हैं।

एक्शन मोड में महाराष्ट्र साइबर सेल

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले में महाराष्ट्र पुलिस का साइबर सेल राखी सावंत को भी समन भेज चुका है। साइबर सेल ने उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। अभिनेत्री भी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में जज बनकर गई थीं। उनके शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
Rakhi Sawant
Rakhi Sawant
जानकारी के अनुसार, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना महाराष्ट्र साइबर पुलिस के संपर्क में हैं। उनका बयान जल्द दर्ज किया जाएगा।
महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, हालांकि उस समय वह उपस्थित नहीं हुआ था। दूसरा समन भेजने के बाद भी वह पूछताछ के लिए नहीं पंहुचा। ऐसे में अब साइबर सेल ने उसे जल्द पेश होने के लिए कहा है।

क्या है पूरा मामला?

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए। सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से रोक दिया है।
India's Got Latent
India’s Got Latent
बीते दिनों समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो।”
बता दें कि साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था।

यह भी पढ़ें: Hina Khan अब डॉक्टर नहीं अल्लाह के भरोसे, मांगी दुआ, लोगों से की दान की अपील

Hindi News / Entertainment / OTT News / रणवीर इलाहाबादिया पूछताछ में लगा गिड़गड़ाने, उगला सच!

ट्रेंडिंग वीडियो