अब वर्षों पुराने सपने को करेंगी साकार
बता दें कि विनेश फोगाट महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन फाइनल से ठीक पहले हुए दूसरे वजन परीक्षण में तय सीमा से थोड़ा अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने उन्हें रजत पदक विजेता के बराबर 4 करोड़ रुपए की राशि देने का निर्णय लिया। विनेश ने इस राशि को नकद में लेने का विकल्प चुना और अब वह इसे अपने वर्षों पुराने सपने को साकार करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी स्थापित करने में उपयोग करेंगी।‘एक खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान देना ही असली जीत’
विनेश ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि एक खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान देना ही असली जीत है। जनता ने मुझे जो प्यार, भरोसा और ताकत दी, अब वक्त है उसका कर्ज चुकाने का। उन्होंने आगे कहा कि अब मेरी ज़िम्मेदारी सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हजारों सपनों की भी है, जो खेल के ज़रिए एक सुरक्षित और सकारात्मक भविष्य की ओर बढ़ना चाहते हैं। विनेश ने लिखा कि उनका सपना हमेशा से था कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रेरणादायक माहौल मिल सके। उन्होंने सरकार और जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार राशि सिर्फ इनाम नहीं, बल्कि वर्षों से संजोए गए सपने को साकार करने का माध्यम है।
यह भी पढ़ें