वेबसाइट के यूआरएल की शुरुआत https://” से होनी चाहिए ‘s’ का मतलब होता है सिक्योर। विश्वसनीय वेबसाइट से खरीदारी करें। यूज़र रिव्यू पढ़ें, रिटर्न/रिफंड पॉलिसी जांचें, सुरक्षित पेमेंट करें, फर्जी ऑफर से बचें इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए। – कौशल्या सोनी, बांसवाड़ा
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। शॉपिंग करते समय किसी भी प्रकार की अकाउंट डिटेल और दस्तावेज शेयर करने से बचना चाहिए। ऑनलाइन ठगी इन माध्यमों से अधिक होती है। युवा वर्ग और महिलाओं को विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। – शिवप्रसाद सैन, केकिंदड़ा
सामान खरीदते समय टर्म एंड कंडीशन जरूर पढ़ें। विशेष तौर पर ध्यान रखें केवल रजिस्टर्ड ऐप के जरिए आने वाले ओटीपी डिलीवरी मेन को दें। कई बार देखा गया है कि कैश ऑन डिलीवरी सिस्टम के बाद भी ऑनलाइन लिंक पे क्लिक करने एवं एक रुपए को ऑनलाइन जमा करने का झांसा दिया जाता है ऐसे में सावधानी बरतें। अपने बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की डिटेल्स को साझा करने से पहले जांच परख कर लें। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भी अपने पासवर्ड बदलते रहें एवं जटिल पासवर्ड रखने के उपाय करना चाहिए। – आनन्द हर्ष, जोधपुर
डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें क्योंकि बैंक से क्रेडिट कार्ड के साथ जो गारंटी मिलती है, वह डेबिट कार्ड के साथ नहीं मिलती है। एक ही कार्ड का प्रयोग करें ताकि समय-समय पर अकाउंट चेक करते समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े। आकर्षक ऑफर से भरपूर अवांछित ई-मेल भ्रमित कर जानकारियां चुराने का माध्यम बन जाते हैं। अनजान लोगों को अपने कार्ड या अकाउंट से संबंधित जानकारियां साझा नहीं करें। – डॉ. मुकेश भटनागर, भिलाई
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय उत्पाद यानी उस वस्तु की क्वालिटी, रंग, आकार, वजन और संख्या आदि की पूरी तरह से जांच-परख कर लें। वेबसाइट में दिए निर्देशों पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करें। – विभा गुप्ता, बेंगलूरु
शॉपिंग करने से पहले यह जरूर देख लें कि साइट फर्जी तो नहीं है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन को देखकर शॉपिंग करने की गलती न करें। ई-कॉमर्स साइट के नियम व शर्तों को शॉपिंग करने से पहले जरूर पढ़ लेना चाहिए। – राजन गेदर, सूरतगढ़