ग्रामीणों ने विधायक से की जोहड़ को पक्का करवाने की मांग
जागरूक ग्रामीण अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि ग्रामीणों ने विधायक गुरवीर सिंह बराड़ से उक्त जौहड़ को अमृतम् जलम योजना के तहत पक्का करवाने की मांग की है। जौहड़ पक्का होने से पानी की व्यर्थ बर्बादी रुकेगी। इसके अलावा ग्रामीणों की मांग है कि जौहड़ के किनारे करीब एक दर्जन पीपल व बरगद के विशालकाय पेड़ हैं। इन पेड़ों की छांव में गर्मियों के दिनों में ग्रामीण बैठते हैं। इन पेड़ों के नीचे बैठने के लिए पक्के चबूतरे बनाए जाएंं, ताकि जौहड़ का सौन्दर्यकरण बढ़ सके।