कचहरी से सिविल लाइन के बीच सबसे अधिक बढ़ोत्तरी
शहर में 107 स्थानों पर जमीनों के दाम बढ़ाए जाएंगे। इनमें कलेक्टर गाइडलाइन में 20 से 100 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी। शहर के बीचोंबीच कचहरी से रेस्ट हाउस रोड व रेस्ट हाउस रोड से अंदर जमीन के दाम 130 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे। इसके अलावा माधवगनर के समदडिय़ा कालोनी के समीप 40 प्रतिशत, शहर से बिलहरी जाने वाली रोड पर 50 प्रतिशत, बिलहरी रोड के अंदर 51 प्रतिशत, केडीए कालोनी 52 प्रतिशत, कटाएघाट मार्ग व उसके अंदर मार्ग पर, वैदिक सिटी, मित्तल इंक्लेव में 40 प्रतिशत, रामकृष्ण परमहंस वार्ड रोड पर 40 प्रतिशत, जगजीवन राम वार्ड रोड पर 50 प्रतिशत, तिलक कॉलेज मोड़ से नगरनिगम सीमा तक 40 प्रतिशत दाम बढ़ेंगे। इसके अलावा करीब 107 लोकेशन पर 20 से 100 प्रतिशत गाइडलाइन में वृद्धि हो जाएगी।
तहसीलवार लोकेशन की संख्या, जहां बढ़ेंगे दाम
तहसील लोकेशन
कटनी 60
कटनी ग्रामीण 54
कटनी नगरीय 107
बड़वारा 51
बहोरीबंद 53
बरही (नगरीय) 06
बरही (ग्रामीण) 30
ढीमरखेड़ा(नगरीय) 04
ढीमरखेड़ा(ग्रामीण) 41
रीठी 62
स्लीमनाबाद 40
विजयराघवगढ़ (ग्रामीण) 45
विजयराघवगढ़(नगरीय) 05
कुल 558
वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है और नई गाइडलाइन अगले माह से लागू हो जाएगी, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग पंजीयन कराने पहुंच रहे है। विभागीय लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला है, जिसमें दस्तावेजों का पंजीयन कराया जा सकता है।
पंकज कोरी, जिला पंजीयक