scriptMahadev App: महादेव ऐप से निकाल लिए पैसे, युवक की कर दी पिटाई | Money was withdrawn from Mahadev app | Patrika News

Mahadev App: महादेव ऐप से निकाल लिए पैसे, युवक की कर दी पिटाई

Mahadev App: मोबाइल पर बैंक से फोन आया कि खाता में अधिक ट्रांजेक्शन किया जा रहा है। उसके मोबाइल पर महादेव सट्टा ऐप की रकम का ट्रांजेक्शन किया जा रहा है।

भिलाईApr 04, 2025 / 03:08 pm

Love Sonkar

Mahadev App: महादेव ऐप से निकाल लिए पैसे, युवक की कर दी पिटाई
Mahadev App: भिलाई छावनी थाना अंतर्गत महावीर भवन के पास युवक उत्तमसिंह को बुलाकर मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी मन्नान, मुबिन और जोहेब के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। इधर उत्तम सिंह का आरोप है कि आरोपी महादेव सट्टा ऐप से जुड़े हैं। उससे बैंक एकाउंट लिया और उस खाते से बड़ा अमाउंट ट्रांजेक्शन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: म्यूल बैंक खातों का महादेव सट्टे से भी कनेक्शन, बैंक वालों पर भी होगी कार्रवाई!

छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि केम्प-2 चटाई क्वार्टर निवासी उत्तम सिंह ने शिकायत की है कि 2 अप्रेल शाम करीब 6.30 बजे महावीर भवन के पास आरोपी मन्नान, मुबिन और जोहेब ने उनको बलाया। तीनों ने मिलकर गाली गलौज कर मारपीट की। जिससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया है। महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले को लेकर जांच की जा रही है।
महादेव सट्टा ऐप में इस्तेमाल हो रहा खाता

पुलिस ने बताया कि उत्तम सिंह ने कैंप निवासी सद्दाम के जरिए अपने बैंक खाते को मन्नान को दिया था। उसके मोबाइल पर बैंक से फोन आया कि खाता में अधिक ट्रांजेक्शन किया जा रहा है। उसके मोबाइल पर महादेव सट्टा ऐप की रकम का ट्रांजेक्शन किया जा रहा है। उस खाते से उसने 10 हजार रुपए निकाल लिया। इसी पैसे को लेकर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की है।

Hindi News / Mahadev App: महादेव ऐप से निकाल लिए पैसे, युवक की कर दी पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो