scriptसुरंगें नष्ट करने वाले सर्विलांस सिस्टम की तैनाती जल्द: शाह | Patrika News
समाचार

सुरंगें नष्ट करने वाले सर्विलांस सिस्टम की तैनाती जल्द: शाह

सीमा सुरक्षा: हाई मास्ट लाइट्स, जी+1 टॉवर और कम्पोजिट बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) और 8 महिला बैरकों का किया लोकार्पण श्रीनगर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को सीमा पर 47.22 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 8 महिला बैरक, हाई मास्ट लाइट्स, जी+1 टॉवर और कम्पोजिट बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) का लोकार्पण किया। इस मौके पर […]

जयपुरApr 09, 2025 / 09:20 pm

Nitin Kumar

Union Home Minister Amit Shah

Union Home Minister Amit Shah

सीमा सुरक्षा: हाई मास्ट लाइट्स, जी+1 टॉवर और कम्पोजिट बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) और 8 महिला बैरकों का किया लोकार्पण

श्रीनगर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को सीमा पर 47.22 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 8 महिला बैरक, हाई मास्ट लाइट्स, जी+1 टॉवर और कम्पोजिट बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) का लोकार्पण किया। इस मौके पर शाह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर ऐसा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम तैनात किया जाएगा ताकि सीमा पर सुरंगों को नष्ट किया जा सके और जम्मू-कश्मीर में बार-बार होने वाली घुसपैठ को रोका जा सके। कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सीमा चौकी ‘विनय’ के दौरे के दौरान उन्होंने बीएसएफ जवानों से कहा कि नई तकनीक दुश्मन की हर कार्रवाई का तुरंत जवाब देने में मदद करेगी।
इस अवसर पर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, केन्द्रीय गृह सचिव श्री गोविन्द मोहन, निदेशक, आसूचना ब्यूरो और महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
26 परीक्षण जारी

शाह ने कहा कि तकनीक से संबंधित 26 से अधिक पहल के परीक्षण जारी हैं जिनमें ड्रोनरोधी तकनीक, टनल आइडेंटिफिकेशन व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस शामिल हैं।

Hindi News / News Bulletin / सुरंगें नष्ट करने वाले सर्विलांस सिस्टम की तैनाती जल्द: शाह

ट्रेंडिंग वीडियो