पीटी उषा ने किया राष्ट्रीय समुद्री खेलों 2025 का उद्घाटन
मुंबई. खेल भावना और समुद्री एकता के भव्य संगम के बीच इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ. पी.टी. उषा ने नवी मुंबई के पाम बीच रोड स्थित इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में नेशनल मेरीटाइम गेम्स 2025 का उद्घाटन किया। डॉ. उषा ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में सैकड़ों समुद्री कैडेट्स और खिलाड़ियों को […]


मुंबई. खेल भावना और समुद्री एकता के भव्य संगम के बीच इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ. पी.टी. उषा ने नवी मुंबई के पाम बीच रोड स्थित इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में नेशनल मेरीटाइम गेम्स 2025 का उद्घाटन किया। डॉ. उषा ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में सैकड़ों समुद्री कैडेट्स और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, सच्चा खिलाड़ी वही है जो मैदान में पूरे मन और आत्मा से उतरता है। खेल में हार नहीं होती — हर भागीदार विजेता होता है। यह केवल मेडल्स की बात नहीं, बल्कि अनुशासन, साहस और ईमानदारी की बात है जो हर खिलाड़ी अपने साथ लाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन का हिस्सा बनकर वे गर्व महसूस कर रही हैं और उन सभी कैडेट्स पर उन्हें गर्व है जो इन खेलों में भाग ले रहे हैं, क्योंकि ये आयोजन समुद्री समुदाय की एकता और अनुशासन का प्रतीक हैं। समारोह में खेल और समुद्री क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। महानिदेशक श्याम जगन्नाथ, उप-महानिदेशक दीपेन्द्र सिंह बिसेन, भारतीय तटरक्षक बल के डीआईजी सैयद मोहम्मद, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी कैप्टन बी.के. त्यागी और पीएसए इंडिया के डिप्टी एमडी पवित्रन कल्लाडा मंच पर उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव नामदेव शिरगांवकर, नेशनल मेरीटाइम गेम्स के प्रतियोगिता निदेशक और याच्टिंग एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष कैप्टन गिरीश फडनीस तथा आयोजन की प्रमुख शक्ति के2के स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की निदेशक किरण फडनीस भी मंच पर मौजूद रहीं। इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी के निदेशक कैप्टन मिहिर चंद्रा और कैप्टन विवेक भंडारकर के साथ समुद्री शिक्षा और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के कई प्रमुख प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
नेशनल मेरीटाइम गेम्स 2025 में 20 से अधिक खेलों का आयोजन किया गया है, जिनमें एथलेटिक्स, स्विमिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, क्रिकेट, शतरंज, गोल्फ, फुटसाल, पिकलबॉल, याच्टिंग और इनडोर रोइंग शामिल हैं। यह आयोजन न केवल फिटनेस और खेल भावना को प्रोत्साहित करता है, बल्कि समुद्री समुदाय में परस्पर सहयोग और एकजुटता का प्रतीक भी है।
Hindi News / News Bulletin / पीटी उषा ने किया राष्ट्रीय समुद्री खेलों 2025 का उद्घाटन