फतेहपुर सदर थानाधिकारी ने बताया कि उदनसरी निवासी पीड़ित ताराचंद ने फतेहपुर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार पीड़ित ने बताय कि करीब 6 महीने पहले उनके पास नेठवा निवासी रामस्वरूप का फोन आया था। आरोपी रामस्वरूप ने पीड़ित ताराचंद को कहा कि वह उसके भाई की कंपनी में ही काम करता है। आरोपी ने ताराचंद के भाई को यूरोप के मालटा में ड्राइवरी की नौकरी लगवा देगा। ड्राइवरी में हर माह मोटी सैलरी दिलवाने का झांसा दिया। आरोपी रामस्वरूप ने पीड़ित के भाई को नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रुपए देने की बात कही।
घर आकर ले गया डेढ़ लाख, अब दे रहा धमकियां-
करीब 5 महीने पहले आरोपी रामस्वरूप पीड़ित ताराचंद के घर आकर डेढ़ लाख रुपए ले गया और बोला कि उसके भाई को वह आगामी तीन महीने में यूरोप भेजकर अच्छी नौकरी लगवा देगा। आरोपी ने कहा कि बाकी के डेढ़ लाख रुपए ड्राइवरी की नौकरी लगवाने के बाद दे देना। आरोपी रामस्वरूप ने पांच महीनी बीत जाने के बाद भी न तो वीजा दिया और ना ही रुपए वापस दिए हैं। वीजा दे रहा है और न ही पैसे वापस कर रहा है। पहले तो कई दिनों तक रामस्वरूप ने पीड़ित व उसके भाई का फोन तक नहीं उठाया। अब आरोपी फोन पर धमकी देता है कि ज्यादा फोन किया तो उसके खिलफ मामला दर्ज करवा देगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।