आईआईएफएल फाइनेंस बॉन्ड्स जारी कर जुटाएगा 500 करोड़
एकत्रित किए गए फंड का उपयोग आगे ऋण देने, फाईनेंसिंग एवं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा


मुंबई. अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनी (एनबीएफसी) आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड द्वारा 10.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक के कूपन के साथ बॉन्ड्स के पब्लिक इश्यू द्वारा 500 करोड़ रुपये एकत्रित किए जाएंगे। एकत्रित किए गए फंड का उपयोग आगे ऋण देने, फाईनेंसिंग एवं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
इन एनसीडीज़ को क्राईसिल रेटिंग्स लिमिटेड द्वारा ‘क्राईसिल एए/स्टेबल’ रेटिंग और आईसीआरए लिमिटेड द्वारा ‘आईसीआरए एए स्टेबल’ रेटिंग दी गई है। इन रेटिंग्स के डिबेंचर्स को वित्तीय दायित्यों की समय पर सर्विसिंग के लिए काफी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इस तरह के डिबेंचर्स का क्रेडिट रिस्क काफी कम होता है। ये इश्यू 7 अप्रैल, 2025 से मिलना शुरू होंगे और 23 अप्रैल, 2025 तक मिलेंगे। आईआईएफएल फाईनेंस द्वारा 100 करोड़ रुपए (बेस इश्यू साईज़) तक के एनसीडी जारी किए जाएंगे। इनके साथ 400 करोड़ (ग्रीन शू विकल्प) तक का ओवर-सब्सक्रिप्शन रखने का विकल्प होगा। ये दोनों मिलाकर 500 करोड़ रुपये तक हो जाएंगे। सीरीज़ IX के अंतर्गत एनसीडी 60 महीने की अवधि के लिए 10.24 प्रतिशत प्रतिवर्ष की सर्वोच्च प्रभावी यील्ड प्रदान करते हैं। ये एनसीडी 15 महीने, 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि के लिए उपलब्ध हैं। ब्याज के भुगतान की फ्रीक्वेंसी मासिक, वार्षिक और संचयी आधार पर होती है। विवरण के लिए iifl.com पर जानकारी ले सकते हैं।
आईआईएफएल फाईनेंस आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड एनबीएफसी-एमएल (एनबीएफसी-मिडिल लेयर) है, जो अपने उत्पादों द्वारा विभिन्न तरह के ग्राहकों की क्रेडिट की जरूरतों को पूरा करता है। आईआईएफएल फाईनेंस और इसकी सब्सिडियरी रिटेल एवं कॉर्पोरेट ग्राहकों को होम लोन, गोल्ड लोन, एमएसएमई सिक्योर्ड लोन, एमएसएमई अनसिक्योर्ड लोन, पर्सनल लोन, सप्लाई चेन फाईनेंस, माईक्रोफाईनेंस, कंस्ट्रक्शन एवं रियल ईस्टेट फाईनेंस और कैपिटल मार्केट फाईनेंस पेश करते हैं।
Hindi News / News Bulletin / आईआईएफएल फाइनेंस बॉन्ड्स जारी कर जुटाएगा 500 करोड़