scriptतीन माह से उधार दिए रुपए मांगने से परेशान होकर दोस्त के सिर में पत्थर से वार कर उतार दिया मौत के घाट | Patrika News
समाचार

तीन माह से उधार दिए रुपए मांगने से परेशान होकर दोस्त के सिर में पत्थर से वार कर उतार दिया मौत के घाट

श्रीमाधोपुर कस्बे के कचियागढ़ क्षेत्र में उधार दिए रुपए मांगने से परेशान होकर आरोपी ने अपने ही दिव्यांग दोस्त के सिर में पत्थर से वार कर मौत के घार उतारा था।

सीकरMar 24, 2025 / 10:26 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. श्रीमाधोपुर कस्बे के कचियागढ़ क्षेत्र में उधार दिए रुपए मांगने से परेशान होकर आरोपी ने अपने ही दिव्यांग दोस्त के सिर में पत्थर से वार कर मौत के घार उतारा था। मृतक राजेंद्र निठारवाल उर्फ राजू पुत्र रुघनाथ जाट निवासी भारणी अपने परिचित मित्र से पिछले दो से तीन माह से उधार दिए 9 हजार रुपए मांग रहा था। आराेपी के पास रुपए नहीं थे, ऐसे में वह आए दिन पीड़ित को झूठे आश्वासन दे रहा था, पीड़ित आरोपी के घर जाकर पैसों का तकाजा करने लगा तो आरोपी ने गुस्से में आकर पीड़ित को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात को दिव्यांग मृतक राजेंद्र आरोपी अमित कुमार टेलर 36 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद टेलर से रुपए लेने उसके घर चला गया। यहां पर रुपए मांगने पर आपसी कहासुनी हो गई। ऐसे में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरोपी अमित कुमार टेलर उग्र हो गया और उसने पीड़ित के साथ मारपीट कर उसका सिर दीवार से भिड़ा दिया। पीड़ित दिव्यांग राजेंद्र को दीवार से भिड़ाने के दौरान उसे बाइक पर भी गिराया गया, जिससे उसके गंभीर चोटें आ गई और बेसुध सा हो गया। आरोपी इतने में भी नहीं रुका और उसे घसीटते हुए अपने मकान में ले गया और उसके सिर पर पत्थर से वार कर गंभीर चोटें कारित की। दिव्यांग निढ़ाल होकर गिर गया तो उसको घसीटते हुए बाहर डालकर आरोपी वहां से भाग छूटा।

रेल्वे स्टेशन से किया गिरफ्तार –

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद कस्बे में ही एक चाय की दुकान पर चाय पी और वहां से फरार हो गया। श्रीमाधोपुर थानाधिकारी विजयसिंह ने टीम गठित की। पुलिस कस्बे में दो दिन से छुपता फिर रहा था। पुलिस ने आरोपी को श्रीमाधोपुर रेल्वे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। 2013 में जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं श्रीमाधोपुर थाना में पहले शांतिभंग में गिरफ्तार हो चुका है।

Hindi News / News Bulletin / तीन माह से उधार दिए रुपए मांगने से परेशान होकर दोस्त के सिर में पत्थर से वार कर उतार दिया मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो