बाड़मेर। जैन श्री संघ एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति ने बुधवार को सुबह 08 बजे नवकार महामंत्र जाप का आयोजन हुआ। जीतो संस्थान की ओर से न्याति नोहरे में आयोजित जाप में सवा लाख नवकार महामंत्र का जाप किया गया। इसी कड़ी में जीवदया, गहुंली प्रतियोगिता, सामुहिक सामायिक एवं वाहन रैली का आयोजन हुआ। जैन श्री संघ के अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने कहा कि नवकार मंत्र का जाप सारे संकट को हरने वाला है। इसका नित्य जाप करने से जीवन सुख की धारा में बहता है।
बाड़मेर•Apr 09, 2025 / 07:39 pm•
ओमप्रकाश माली
Hindi News / Videos / News Bulletin / वाहन रैली में दिखा उत्साह, कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा