राजस्थान-पत्रिका के ‘अमृतं-जलम् अभियान’ के तहत मंगलवार को शिव कस्बे के प्राचीन व ऐतिहासिक मानसरोवर तालाब पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।अभियान के दौरान लोगों ने तालाब में गंदगी को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया। श्रमदान अभियान में ग्रामीणों के साथ ही राउमावि शिव, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व भारती विद्या मंदिर के विद्यार्थी शामिल रहे। दौलतसिंह राजपुरोहित,ओमप्रकाश खत्री, कैलाशमाली, गोपालपुरी गोस्वामी, कुलदीपसिंह ने सहयोग दिया।
बाड़मेर•Apr 01, 2025 / 08:00 pm•
Dilip dave
Hindi News / Videos / News Bulletin / मानसरोवर तालाब पर बही श्रम की बूंदें, संरक्षण का लिया संकल्प