scriptबंगाल: जगद्धात्री पूजा की धूम, चंदननगर में मंडपों में उमड़ी भीड़ | Patrika News
समाचार

बंगाल: जगद्धात्री पूजा की धूम, चंदननगर में मंडपों में उमड़ी भीड़

कोलकाता और हुगली के चंदननगर में जगद्धात्री पूजा की धूम मची है। चंदननगर में थीम आधारित प्रतिमा और पंडाल लोगों का मन मोह रहे हैं। जगद्धात्री पूजा पर चंदननगर इलाके में आकर्षक लाइटिंग देखते ही बन रही है। यहां की लाइटिंग पूरे देश में मशहूर है। पूरा चंदननगर इलाका जगमग कर रहा है।

कोलकाताNov 10, 2024 / 10:24 pm

Rabindra Rai

उत्तर कोलकाता में बागबाजार यूनाइटेड की ओर से आयोजित जगद्धात्री पूजा में शामिल लोग और पूजा करते पुजारी।
1/4
उत्तर कोलकाता में बागबाजार यूनाइटेड की ओर से आयोजित जगद्धात्री पूजा में शामिल लोग और पूजा करते पुजारी।
जगद्धात्री पूजा को लेकर हुगली के चंदननगर इलाके में आकर्षक लाइटिंग।
2/4
जगद्धात्री पूजा को लेकर हुगली के चंदननगर इलाके में आकर्षक लाइटिंग।
जगद्धात्री पूजा के अवसर पर जगमग करता हुगली का चंदननगर।
3/4
जगद्धात्री पूजा के अवसर पर जगमग करता हुगली का चंदननगर।
जगद्धात्री पूजा को लेकर हुगली के चंदननगर इलाके में आकर्षक लाइटिंग।
4/4
जगद्धात्री पूजा को लेकर हुगली के चंदननगर इलाके में आकर्षक लाइटिंग।

Hindi News / Photo Gallery / News Bulletin / बंगाल: जगद्धात्री पूजा की धूम, चंदननगर में मंडपों में उमड़ी भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.