उधर, अधिनियम के खिलाफ मुर्शिदाबाद जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान भडक़ी हिंसा की अदालत की निगरानी में जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। इसमें आरोप लगाया गया कि हिंसा हिंदुओं को निशाना बनाकर की गई थी। हिंसा में तीन लोगों की जान चली गई। याचिका में पीड़ितों के लिए मुआवजे और पुनर्वास की भी मांग की गई।
सीपीआइ, वाइएसआर कांग्रेस ने दी चुनौती… असम, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र ने कानून का समर्थन करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किए हैं। वहीं, सीपीआइ, वाइएसआर कांग्रेस व जमात-ए-इस्लामी हिंद ने एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
सीएम की टिप्पणी ठीक नहीं: मेघवाल… केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संशोधित वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं करने वाली टिप्पणी को ‘ठीक नहीं’ बताया। उन्होंने कहा कि ममता ने सीएए के दौरान भी इसी तरह की टिप्पणी की थी, लेकिन सीएए पश्चिम बंगाल में लागू किया गया।
विवादित बोल: हिंसा प्रभावित लोग बंगाल में ही हैं – हकीम ममता बनर्जी सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि ङ्क्षहसा से प्रभावित इलाकों से भाग रहे लोग बंगाल के अंदर ही जा रहे हैं। राज्य छोडक़र नहीं जा रहे हैं। हकीम ने दावा किया कि सब कुछ ठीक है।