दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 15 साल की किशोरी से कई बार बलात्कार करने का आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह साउथ जिले के सीआर पार्क इलाके में अपने ही घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले ट्यूशन टीचर के खिलाफ किशोरी के पिता की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (Rape) और पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें किशोरी ने ट्यूशन टीचर पर कई बार दुष्कर्म करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी ट्यूशन टीचर
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) अंकित चौहान ने बताया “छात्रा और उसके पिता ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पीड़िता ने बताया कि वह साल 2022 से आरोपी के घर पर ट्यूशन पढ़ रही थी। इस बीच शिक्षक ने उसका मानसिक उत्पीड़न किया। इसके साथ ही कई बार उसके साथ बलात्कार भी किया। पश्चिम बंगाल के मूल निवासी टीचर ने कथित तौर पर लड़की को धमकी दी और ब्लैकमेल भी किया।” पीड़ित छात्रा ने पुलिस को ये भी बताया कि ट्यूशन टीचर ने साल 2022 से साल 2025 तक ट्यूशन सेंटर में ही कई बार उसके साथ दुष्कर्म और उसका मानसिक उत्पीड़न किया। यह बात किसी को न पता चले, इसलिए शिक्षक ने उसे धमकाया और भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल भी किया। तीन साल तक डर की वजह से चुप रही छात्रा
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि बुधवार को अपने पिता के साथ थाने पहुंची छात्रा ने बताया कि वह साल 2022 में जब आठवीं कक्षा में थी। तबसे 2025 तक सीआर पार्क में ट्यूशन क्लास ले रही थी। इस दौरान आरोपी ट्यूशन टीचर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसे चुप रहने के लिए धमकी भी दी। ट्यूशन टीचर की धमकी की वजह से वह तीन साल तक चुप रही, लेकिन एक दिन हिम्मत हार गई तो उसने अपनी मां को पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद मां के कहने पर उसने ट्यूशन क्लास जाना छोड़ दिया।
छात्रा का माता-पिता के खिलाफ ब्रेनवॉश भी किया
पुलिस के अनुसार छात्रा ने एफआईआर में बताया है “ट्यूशन टीचर ने सेंटर पर कई बार मेरे साथ बलात्कार किया। साथ ही मेरे माता-पिता के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश भी किया।” छात्रा ने FIR में आगे बताया है “ट्यूशन टीचर के इस व्यवहार से मेरी पढ़ाई और निजी जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ट्यूशन टीचर कहता था कि अगर वह किसी को इस घटना के बारे में बताएगी तो उसके माता-पिता उसे छोड़ देंगे।” FIR में छात्रा ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे किसी को बताने पर मारने की धमकी दी थी। पीड़िता के पिता का कहना है कि ट्यूशन टीचर ने कई बार सेंटर पर छात्रा की पिटाई कर अपमानित भी किया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि ट्यूशन टीचर की धमकियों और ब्लैकमेलिंग के डर से उसने तीन साल तक किसी को कुछ नहीं बताया।