scriptपुणे के बाद दिल्ली भी शर्मसार! 15 साल की किशोरी के साथ बार-बार दुष्कर्म, कौन कर रहा था ब्लैकमेल? | tuition teacher 15 year old girl student rape in Delhi Police accused arrested Pune rape Case Update | Patrika News
नई दिल्ली

पुणे के बाद दिल्ली भी शर्मसार! 15 साल की किशोरी के साथ बार-बार दुष्कर्म, कौन कर रहा था ब्लैकमेल?

Rape in Delhi: महाराष्ट्र के पुणे में बस स्टैंड पर युवती से रेप के बाद दिल्ली में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां एक ट्यूशन टीचर ने 15 साल की छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्लीFeb 27, 2025 / 05:52 pm

Vishnu Bajpai

Rape in Delhi: पुणे के बाद दिल्ली भी शर्मसार! 15 साल की किशोरी के साथ बार-बार दुष्कर्म, कौन कर रहा था ब्लैकमेल?
Rape in Delhi: महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर दूर स्वारगेट बस स्टैंड पर शिवशाही एसी बस में 26 साल की युवती से दुष्कर्म की घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी। इसी बीच दिल्ली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ गई है। दिल्ली में एक 15 साल की किशोरी से उसके ट्यूशन टीचर ने कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, ट्यूशन टीचर ने किशोरी को ब्लैकमेल भी किया। ताकि वह किसी को घटना के बारे में बता न सके। घटना दिल्ली के दक्षिण जिले के सीआर पार्क इलाके की है।
दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 15 साल की किशोरी से कई बार बलात्कार करने का आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह साउथ जिले के सीआर पार्क इलाके में अपने ही घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले ट्यूशन टीचर के खिलाफ किशोरी के पिता की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (Rape) और पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें किशोरी ने ट्यूशन टीचर पर कई बार दुष्कर्म करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी ट्यूशन टीचर

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) अंकित चौहान ने बताया “छात्रा और उसके पिता ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पीड़िता ने बताया कि वह साल 2022 से आरोपी के घर पर ट्यूशन पढ़ रही थी। इस बीच शिक्षक ने उसका मानसिक उत्पीड़न किया। इसके साथ ही कई बार उसके साथ बलात्कार भी किया। पश्चिम बंगाल के मूल निवासी टीचर ने कथित तौर पर लड़की को धमकी दी और ब्लैकमेल भी किया।” पीड़ित छात्रा ने पुलिस को ये भी बताया कि ट्यूशन टीचर ने साल 2022 से साल 2025 तक ट्यूशन सेंटर में ही कई बार उसके साथ दुष्कर्म और उसका मानसिक उत्पीड़न किया। यह बात किसी को न पता चले, इसलिए शिक्षक ने उसे धमकाया और भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल भी किया।
यह भी पढ़ें

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर बवाल, नॉनवेज को लेकर बढ़ा विवाद, फिर क्या हुआ?

तीन साल तक डर की वजह से चुप रही छात्रा

पुलिस उपायुक्त का कहना है कि बुधवार को अपने पिता के साथ थाने पहुंची छात्रा ने बताया कि वह साल 2022 में जब आठवीं कक्षा में थी। तबसे 2025 तक सीआर पार्क में ट्यूशन क्लास ले रही थी। इस दौरान आरोपी ट्यूशन टीचर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसे चुप रहने के लिए धमकी भी दी। ट्यूशन टीचर की धमकी की वजह से वह तीन साल तक चुप रही, लेकिन एक दिन हिम्मत हार गई तो उसने अपनी मां को पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद मां के कहने पर उसने ट्यूशन क्लास जाना छोड़ दिया।

छात्रा का माता-पिता के खिलाफ ब्रेनवॉश भी किया

पुलिस के अनुसार छात्रा ने एफआईआर में बताया है “ट्यूशन टीचर ने सेंटर पर कई बार मेरे साथ बलात्कार किया। साथ ही मेरे माता-पिता के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश भी किया।” छात्रा ने FIR में आगे बताया है “ट्यूशन टीचर के इस व्यवहार से मेरी पढ़ाई और निजी जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ट्यूशन टीचर कहता था कि अगर वह किसी को इस घटना के बारे में बताएगी तो उसके माता-पिता उसे छोड़ देंगे।”
FIR में छात्रा ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे किसी को बताने पर मारने की धमकी दी थी। पीड़िता के पिता का कहना है कि ट्यूशन टीचर ने कई बार सेंटर पर छात्रा की पिटाई कर अपमानित भी किया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि ट्यूशन टीचर की धमकियों और ब्लैकमेलिंग के डर से उसने तीन साल तक किसी को कुछ नहीं बताया।

Hindi News / New Delhi / पुणे के बाद दिल्ली भी शर्मसार! 15 साल की किशोरी के साथ बार-बार दुष्कर्म, कौन कर रहा था ब्लैकमेल?

ट्रेंडिंग वीडियो