scriptPower Supply Delhi: केजरीवाल नहीं, अब भाजपा है… दिल्ली में बिजली पर गरमाई सियासत, ‘आप’ ने कसा तंज | power Supply Delhi Politics Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal Manish Sisodia Atishi taunted CM Rekha Gupta BJP government | Patrika News
नई दिल्ली

Power Supply Delhi: केजरीवाल नहीं, अब भाजपा है… दिल्ली में बिजली पर गरमाई सियासत, ‘आप’ ने कसा तंज

Power Supply Delhi: दिल्ली में बिजली कट को लेकर सियासत गरमा गई है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने भी तंज कसा है।

नई दिल्लीMar 28, 2025 / 03:30 pm

Vishnu Bajpai

Power Supply Delhi: केजरीवाल नहीं, अब भाजपा है... दिल्ली में बिजली व्यवस्‍था पर गरमाई सियासत, आम आदमी पार्टी ने कसा तंज
Power Supply Delhi: दिल्ली में बिजली व्यवस्‍था को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर करारा तंज कसा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा “हमनें बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था। इसके लिए बहुत मेहनत की थी और रोज उस पर नजर रखते थे। इसी के चलते दिल्ली में पिछले दस सालों में कभी कहीं पॉवर कट नहीं हुए। इन लोगों (भाजपा) ने मात्र डेढ़ महीने में ही बिजली का बुरा हाल कर दिया। वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिसोदिया ने भी इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के जगतपुर गांव में बिजली कट से परेशान लोगों ने रिंग रोड जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग पर लंबे समय तक पावर कट का आरोप लगाया। रिंग रोड पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से कई घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इस दौरान देर रात तक हंगामा जारी रहा। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर सियासी हमले किए हैं। हालांकि अभी तक किसी भाजपा नेता ने इसपर कोई बयान जारी नहीं किया है।
शुक्रवार सुबह अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर इसकी वीडियो शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा। वहीं इसपर टाटा पावर डीडीएल ने सफाई दी है। अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो पर कोट करते हुए टाटा पावर डीडीएल ने लिखा “प्रिय ग्राहकों, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि जगतपुर गांव क्षेत्र में बिजली समाचार में बताए गए समय से 1 घंटा पहले, रात 10:40 बजे बहाल कर दी गई थी।”
यह भी पढ़ें

ऊर्जा मंत्री का विधानसभा वाले बयान पर यू-टर्न, पिछली सरकार की गलतियों पर कही थी ये बात

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने क्या कहा?

दिल्‍ली के बुराड़ी क्षेत्र में बिजली विभाग के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार का घेराव किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी बिजली को लेकर भाजपा पर सियासी हमला बोला है। आतिशी ने कहा “दिल्ली में मार्च में बिजली का ये हाल है कि पॉवर-कट के कारण लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। मई-जून की तपती गर्मी में पीक डिमांड बढ़ने के समय क्या हाल होगा? अरविंद केजरीवाल की सरकार में 10 सालों तक लगातार दिल्लीवालों को 24 घंटे बिजली दी गई, लेकिन ‘विपदा’ सरकार ने 1 महीने में ही साबित कर दिया कि 24 घंटे बिजली देना उनके बस की बात नहीं है।”

मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा सरकार पर कसा तंज

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिसोदिया ने कहा “अरविंद केजरीवाल के रहते हमेशा चौबीस घंटे बिजली आती थी, लेकिन बीजेपी सरकार आते ही हालात देखिए। बिजली को लेकर लोग सड़क पर उतरने लगे हैं। अभी ये हाल है तो मई-जून की भयंकर गर्मियों में क्या हाल होने वाला है? भाजपा की डबल इंजन सरकार का मतलब है बिजली मिलेगी नहीं और अगर बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर उतरोगे तो पुलिस का इंजन है ही। थाने में रात गुजारिये।”

Hindi News / New Delhi / Power Supply Delhi: केजरीवाल नहीं, अब भाजपा है… दिल्ली में बिजली पर गरमाई सियासत, ‘आप’ ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो