जंगपुरा के विधायक ने पत्र में क्या लिखा?
जंगपुरा से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा “नवरात्रि और ईद के मौके पर यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि त्योहार आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ मनाए जाएं। मैं अनुरोध करता हूं कि मुख्यमंत्री दिल्ली भर के दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने नेम प्लेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें। इससे नागरिकों को पवित्र वस्तुओं की खरीदारी करते समय सूचित विकल्प चुनने और अपने अनुष्ठानों और मान्यताओं की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही लोगों को पवित्र चीजें खरीदते समय विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी।”
प्रवेश वर्मा ने अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई की बात कही
दूसरी ओर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा में घोषणा की थी कि नवरात्रि से पहले अवैध मीट विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने शकूर बस्ती से भाजपा विधायक करनैल सिंह की उस बात का जवाब दिया था। जिसमें उन्होंने फुटपाथों और दुकानों पर खुलेआम मीट बिक्री को लेकर चिंता जताई थी। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में अवैध मीट विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।विधायकों से अतिक्रमण की जानकारी देने की अपील
प्रवेश वर्मा ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि जहां भी अवैध मीट बिक्री हो रही है, वहां कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी विधायकों से अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण या गैर-कानूनी दुकानों की जानकारी साझा करने की अपील की, ताकि समय पर कदम उठाए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद इस अभियान की निगरानी करेंगे और मांस-मछली बेचने वाली अवैध इकाइयों को हटाने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यह भी पढ़ें