मेस सचिव यशदा ने मारपीट करने का लगाया आरोप
महाशिवरात्रि पर बुधवार को SAU में विवाद होने के बाद मेस की सचिव यशदा ने कहा “एबीवीपी समर्थित कुछ छात्रों ने महाशिवरात्रि पर मांसाहार परोसने का विरोध किया था। जब मेस में रोज की तरह ही भोजन परोसने की बात की गई तो एबीवीपी के सदस्यों ने मेरे साथ भी मारपीट की। मेरा हाथ मरोड़ा और बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान मेस के कर्मचारियों ने भी हमला किया। मैंने पुलिस को भी बुलाया। शिकायत भी दर्ज कराई है।”
एबीवीपी (ABVP) ने आरोपों को बताया निराधार
दूसरी ओर एबीवीपी ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। एबीवीपी का कहना है कि विवि में 110 छात्रों ने कहा था कि उन्हें उपवास का भोजन चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे स्वीकार करते हुए यूनिवर्सिटी की दो में से एक मेस में सात्विक भोजन की व्यवस्था की थी। इसमें फलाहार की अलग से व्यवस्था करने की मांग की गई थी, लेकिन मेस में शाकाहार के साथ मांसाहार भी परोसा गया। इसका विरोध करने पर मारपीट भी की गई। इस दौरान व्रत रखने वाले छात्रों पर मांसाहार गिरा। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। एबीवीपी (ABVP) के प्रांत मंत्री ने क्या कहा?
एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा “प्रत्येक छात्र को अपनी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं को मानने का अधिकार है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेस में सात्विक भोजन की व्यवस्था की थी तो उसमें जबरन मांसाहार परोसने की कोशिश करना न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि यह वैचारिक आतंकवाद भी है।”
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस ने क्या कहा?
उधर, इस मामले में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि महाशिवरात्रि पर मेस में कुछ छात्रों के बीच झगड़े की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उचित कदम उठाए जाएंगे। जबकि मैदानगढ़ी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर बुधवार को दोपहर करीब पौने चार बजे झगड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया है। विश्वविद्यालय में फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल है। अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।