scriptदिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर, केसरी चैप्टर 2 की बताई कहानी | CM Rekha Gupta launched film Tomchi poster Akshay Kumar film Kesari Chapter 2 story in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर, केसरी चैप्टर 2 की बताई कहानी

CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर जारी किया। इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 भी देखी।

नई दिल्लीApr 15, 2025 / 04:24 pm

Vishnu Bajpai

CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर, केसरी चैप्टर 2 की बताई कहानी

CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर, केसरी चैप्टर 2 की बताई कहानी

CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को अपने कार्यालय में फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर लॉन्च किया। इस कार्यक्रम ने सिनेमा और राजनीति की दुनिया को खूबसूरती से जोड़ा गया है। जिसमें दोनों क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। पोस्टर लॉन्च इवेंट में अभिनेता मनोज बख्शी और नरेंद्र बेदी के साथ-साथ निर्माता-निर्देशक राजेश गुप्ता भी मौजूद थे, जो फिल्म के रचनात्मक मास्टरमाइंड हैं। फिल्म में रति अग्निहोत्री, मधु साहा, डेलनाज ईरानी, यशपाल शर्मा, उपासना सिंह, महेश ठाकुर समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। आशीष सिन्हा ने फिल्म की कहानी लिखी है। ‘टोमची’ सभी उम्र के दर्शकों के लिए एक दिल को छू लेने वाला मनोरंजक अनुभव देने का वादा करती है।

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री भी रहीं शामिल

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम में लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री आशना किशोर और गायक भागवत किशोर भी शामिल हुए। फिल्म के दिल को छू लेने वाले गीतों को गायक कैलाश खेर ने गाया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और शाहनवाज हुसैन सहित भाजपा नेताओं ने ‘टोमची’ की दिल को छू लेने वाली थीम के लिए उसकी सराहना की। प्रोजेक्ट के बारे में निर्देशक राजेश गुप्ता ने बताया, “टोमची मासूमियत, दोस्ती और सही काम करने से संबंधित है। यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको मुस्कुराने और महसूस करने पर मजबूर कर देगी।”
यह भी पढ़ें

सीएम रेखा गुप्ता के सामने रोई बच्ची तो लिया बड़ा एक्‍शन, स्कूल का लाइसेंस निरस्त…

‘टोमची’ छह चंचल बच्चों की यात्रा पर आधारित है, जिनकी जिंदगी एक मोड़ ले लेती है जब वे टोमची नामक एक प्यारे कुत्ते से दोस्ती करते हैं। जैसे ही वे कुत्ते को उसके असली मालिक को वापस करने का प्रयास करते हैं, टोमची चोरी हो जाता है, जिससे बच्चे उसे वापस लाने के लिए साहसिक यात्रा पर निकल पड़ते हैं। ‘टोमची’ 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार की ‘केसरी-2’ की बताई स्टोरी

इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी-2’ देखी। यह फिल्म 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। रिलीज से पहले दिल्ली में फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। हालांकि सीएम रेखा गुप्ता ने फिल्म पूरी नहीं देखी और आधे में ही बाहर आ गईं, लेकिन फिल्म ने उनपर गहरा असर छोड़ा।
स्क्रीनिंग हॉल से बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा “फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो गए। यह एक बेहद शानदार फिल्म है। मैंने अभी आधी फिल्म देखी है, लेकिन इसे पूरा देखने की इच्छा है। मैं हमेशा कहती हूं कि देश के लिए मरने का अवसर हर किसी को नहीं मिलता, लेकिन हम देश के लिए जीना जरूर शुरू कर सकते हैं। ‘केसरी-2’ ने मुझे भावुक कर दिया। जलियांवाला बाग की खूनी बैसाखी को देखकर हृदय कांप उठा। करोड़ों लोगों ने आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान की, लेकिन हम में से कई उनके नाम तक नहीं जानते। हमारा फर्ज है कि हम अपने देश के लिए जीना सीखें।”

जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी है अक्षय कुमार की फिल्म

दरअसल, करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुकदमे की कहानी है। यह फिल्म उस भारतीय वकील की संघर्षपूर्ण कोशिश को दर्शाती है, जिसने जनरल डायर के अत्याचारों के खिलाफ सच्चाई को सामने लाने के लिए अदालत में लड़ाई लड़ी थी। उस वकील का नाम था सी. शंकरन नायर।13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की त्रासदी इतिहास में दर्ज है।
यह भी पढ़ें

सीएम रेखा गुप्ता के एक्‍शन पर AAP का बड़ा दावा, सौरभ भारद्वाज बोले- दिल्ली में नहीं बनेंगे EWS सर्टिफिकेट

लेकिन इस ऐतिहासिक अन्याय के खिलाफ कानूनी मोर्चा संभालने वाले शंकरन नायर का नाम आम चर्चा में नहीं आता। केसरी-2 इसी भूले-बिसरे नायक की कहानी को सामने लाती है। फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। गौरतलब है कि अक्षय इससे पहले ‘केसरी’ के पहले भाग में एक सिख योद्धा की भूमिका में नजर आए थे। अब सीक्वल में वह एक साहसी और सच्चाई के लिए लड़ने वाले वकील के किरदार में दिखाई देंगे।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर, केसरी चैप्टर 2 की बताई कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो