आतंकी एंगल नहीं पुलिस को तीनों के वेरिफिकेशन के साथ बैकग्राउंड की जांच में कोई आतंकी एंगल नहीं मिला। तटीय सुरक्षा बल के एक अफसर ने बताया कि दक्षिण के राज्यों में समुद्र की सतत निगरानी की जाती है। अवैध तौर पर आने वाली बोट इससे पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं।
खतरनाक सफर तीनों ओमान के तुक्कम से 17 फरवरी को 50 लीटर पीने का पानी और खाने का सामान लेकर रवाना हुए थे। मेकेनाज्ड फिशिंग बोट की लंबाई 20 मीटर है। करीब नौ दिन का समुद्री सफर खतरनाक था, लेकिन चूंकि तीनों फिशिंग बोट चलाने में अभ्यस्त हैं, रास्ते में कोई रुकावट नहीं आई।