दिल्ली में नहीं होता था इन्वर्टर और जेनरेटर का इस्तेमाल
आतिशी ने सोशल मीडिया पर चल रही शिकायतों का भी हवाला दिया। जिसमें बताया गया कि कई इलाकों में रोज़ाना 6-7 घंटे तक बिजली नहीं रहती। आतिशी ने कहा कि 2015 में अरविंद केजरीवाल सरकार बनने के बाद दिल्ली वालों ने इन्वर्टर और जेनरेटर इस्तेमाल करना बंद कर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार आते ही हालात फिर 2014 जैसे हो गए हैं। उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने भी संसद में यह माना था कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। अब भाजपा की सरकार बनते ही बिजली कटौती क्यों हो रही है?भाजपा सरकार के पास योग्यता नहीं
आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “भाजपा के पास सरकार चलाने की नीयत और योग्यता ही नहीं है। रेखा सरकार के मंत्री अधिकारियों के साथ बैठकर काम की नहीं, बल्कि पैसे कमाने के तरीके पर चर्चा करते हैं। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही लंबे-लंबे पॉवर कट लग रहे हैं। दिल्ली का कोई क्षेत्र नहीं है, जहां लंबे-लंबे पॉवर कट ना लग रहे हों। साल 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछली सरकारों के नियम बदले थे। इस बात की चर्चा केंद्र सरकार ने राज्यसभा में की थी। केंद्र सरकार ने बताया था कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है।” यह भी पढ़ें
दिल्ली-आगरा हाईवे पर बढ़ा टोल टैक्स, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भी नया अपडेट
आतिशी ने कहा ”ऐसा कैसे हो गया कि दस साल तक दिल्ली में 24 घंटे बिजली आई। दस साल तक केंद्र सरकार के आंकड़े बताते रहे कि पूरे देश की बेस्ट पावर सप्लाई दिल्ली में मिल रही है। अब भाजपा की सरकार बनते ही मात्र एक महीने में जगह-जगह पावर कट होने लगे। इसका एक ही मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी को सरकार चलानी नहीं आती है। उनके विभागीय मंत्रियों की योग्यता ही नहीं है सरकार चलाने की।”आतिशी ने भाजपा सरकार पर लगाए संगीन आरोप
आतिशी ने कहा “सरकार चलाने के दो तरीके होते हैं। एक सरकार में रहकर आप काम कर सकते हैं। दूसरा ये है कि आप सरकार में रहकर पैसे बना सकते हैं। जब मंत्री बैठकर दिनभर अफसरों से बिजली कंपनी, ट्रांसफर लगने और विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट्स से पैसे कमाने के तरीके पूछेंगे तो अफसर सिर्फ यही करेंगे। इसके उलट जब मंत्री अफसरों से बिजली व्यवस्था समेत कामकाज को लेकर सवाल पूछेंगे तो अफसर सिर्फ काम करेंगें। आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री दिनभर अफसरों से पूछते थे कि 24 घंटे बिजली कैसे आएगी। क्षेत्रों में बिजली कैसे कट गई। इससे अफसर बिजली की व्यवस्था सुनियोजित करने पर काम करते थे।” यह भी पढ़ें