scriptसगाई के बाद भी भागा प्रेमी जोड़ा, दो पक्षों के बीच हुआ पथराव, जानें पूरा मामला | stone pelting in dispute between two side in neemuch madhya pradesh | Patrika News
नीमच

सगाई के बाद भी भागा प्रेमी जोड़ा, दो पक्षों के बीच हुआ पथराव, जानें पूरा मामला

stone pelting in dispute: मध्य प्रदेश के नीमच में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसे रोकने के लिए पुलिस को आना पड़ा।

नीमचFeb 26, 2025 / 03:50 pm

Akash Dewani

stone pelting in dispute between two side in neemuch madhya pradesh
stone pelting in dispute: प्रेम की राह कभी आसान नहीं होती, और जब मामला परंपरा से टकरा जाए, तो बवाल तय होता है ! ऐसा ही कुछ नीमच के मालखेड़ा गांव में बुधवार को देखने को मिला। एक युवती अपने प्रेमी संग भाग निकली, और फिर जो हुआ, वह किसी फिल्मी क्लाइमैक्स से कम नहीं था। दोनों एक ही समाज से थे, उनकी सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन परिवारों को बिना बताए भाग जाना बंजारा समाज के रीति-रिवाजों के खिलाफ माना गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, जहां जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ।
यह भी पढ़ें

मार्च में इन लाडली बहनों को नहीं मिलेंगे 22वीं किस्त के पैसे, जानें वजह

गांवों बन गया रणभूमि

यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। बुधवार सुबह जब युवती के परिवार को उनकी बेटी के भाग जाने की खबर मिली, तो वे आगबबूला हो गए। वह पूरे गांव से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस सैकड़ों लोग मालखेड़ा की ओर कूच कर गए। युवती का परिवार आरोपी युवक और उसके परिवार को सबक सिखाने के इरादे निकला।
उधर, मालखेड़ा के लोगों ने भी मोर्चा संभाला, और देखते ही देखते दोनों गांवों के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को बुलाया गया, जो भारी बल के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत करवाया। फिलहाल, मामला पंचायती प्रथा के तहत सुलझाया जा रहा है, लेकिन गांव में अब भी तनाव का माहौल है। पुलिस सतर्क है और किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पूरी तरह तैनात है।

Hindi News / Neemuch / सगाई के बाद भी भागा प्रेमी जोड़ा, दो पक्षों के बीच हुआ पथराव, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो