MP NEWS:मध्यप्रदेशके नीमच जिले के सिंगौली कस्बे में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात मंदिर में विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर जानलेवा हमला करने वाले सभी 6 आरोपियों को नीमच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी राजस्थान क चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं जिन्हें पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से ही गिरफ्तार किया है। आरोपियों एक नाबालिग भी शामिल है, वहीं जैन मुनियों के साथ हुई मारपीट की इस घटना के बाद जैन समुदाय में खासा आक्रोश है जिसके कारण सोमवार को सिंगौली कस्बा बंद भी रहा।
जैन मुनियों पर हुए जानलेवा हमले की घटना के बाद नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने एसडीओपी निकिता सिंह और टीआई सिंगोली बीएल भांबर के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया था। जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान के चित्तौ़गढ़ से आरोपी गणपत नायक, गोपाल भोई, कन्हैयालाल भोई, राजू भोई निवासी भोई का खेड़ा चित्तौडगढ़ राजस्थान, बाबू शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला।
जैन मुनि विहार करते हुए विश्राम करने रविवार की रात सिंगोली मार्ग स्थित कछाला गांव के हनुमान मंदिर में रुके थे। रात करीब 12 बजे तीन बाइक से 6 बदमाश आए जिन्होंने पहले तो मंदिर के बाहर शराब पी और फिर नशे की हालत में जैन मुनि से रुपए की मांग की। जब संतों ने कहा उनके पास भौतिक संसाधन नहीं है तो उनके साथ मारपीट की थी। घटना के दौरान एक जैन मुनि सड़क की तरफ गए व बाइक सवारों से मदद की अपील की जिसके बाद उन्हें मदद मिली थी ।