घटना के बाद दो बदमाशों को तो ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल जैन मुनि जैन स्थानक भवन में है। पुलिस ने जैनन्मुनि पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है व पूछताछ जारी है। घटना के बाद सर्व समाज में आक्रोश है।
यह भी पढ़े –
आपके पास कितना ‘सोना और कैश’ है…? अब आयकर विभाग को बताना पड़ेगा ये है पूरा मामला
सिंगोली थाना प्रभारी भूरालाल भाभर के अनुसार जैन संत शैलेष मुनि, बलभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि विहार पर हैं। वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार-सोमवार की रात वे कछला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे। इसी दौरान छह बदमाश तीन बाइक पर आए। मंदिर के बाहर शराब का सेवन किया, इसके बाद नशे की हालात में जैन मुनि से रुपए की मांग की। जब संतो ने कहा उनके पास भौतिक संसाधन नहीं है तो मारपीट कर दी। घटना के दौरान एक जैन मुनि सड़क की तरफ गए व बाइक सवारों से मदद की अपील की। इसक बाद बाइक सवार ने जैन समाज सहित अन्य को सूचना दी तब लोग आए।
परंपरा का किया पालन
जैन परंपरा अनुसार रात्रि में दवा का सेवन या इलाज संत समाज में वर्जित है। इसलिए मुनियों ने रात में न इलाज करवाया न दवाओं का सेवन किया। अब जैन स्थाानक में मुनियों का इलाज सुबह शुरू किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही एसपी अंकित जायसवाल पहुंचे व आरोपियों पर प्रकरण दर्ज करवाया। एसपी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसडीओपी जावद निकिता सिंह ने भी घायल जैन मुनियों का हालचाल जाना। यह भी पढ़े –
पुजारी से मारपीट करने वाले भाजपा विधायक पुत्र को लेकर सोशल मीडिया पर भी नाराजगी, यूजर ने दी अहम सलाह विधायक ने की कड़ी निंदा
जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौके पहुंचे। ओमप्रकाश सखलेचा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है, बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है। मैंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई के लिए कहा है।