scriptCRPF के 86वें स्थापना दिवस पर एमपी में गृहमंत्री अमित शाह, जवानों को दिये वीरता पदक | Amit Shah in MP Attend CRPF 86th Foundation Day celebration gave bravery medals to soldiers | Patrika News
नीमच

CRPF के 86वें स्थापना दिवस पर एमपी में गृहमंत्री अमित शाह, जवानों को दिये वीरता पदक

Amit Shah in MP : CRPF के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने नीमच पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। राइजिंग डे परेड की सलामी के बाद वीरता पदक के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को किया सम्मानित।

नीमचApr 17, 2025 / 11:12 am

Faiz

Amit Shah in MP
Amit Shah in MP : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 17 अप्रैल को एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आए हैं। शाह नीमच में स्थित सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए हैं। अमित शाह ने यहां सबसे पहले राइजिंग-डे परेड की सलामी ली। साथ ही, परेड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता के साथ साथ नीमच जिले के तीनों विधायक उनकेसाथ कार्यक्रम में मौजूद है।
समारोह में सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियों द्वारा परेड की गई। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने वीरता पदकों (gallantry medals) के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया। CoBRA, RAF, Valley QAT और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों ने विशेष प्रस्तुति दी। ‘शहीद स्थल’ पर गृहमंत्री शाह बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि, अमित शाह ने शहीद जवानों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ संवाद भी किया।

शाह के संबोधन की बड़ी बातें

-31 मार्च 26 तक देश से खत्म होगा नक्सलवाद- शाह

अपने संबोधन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, आने वाली 31 मार्च 26 तक देशभर से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। उन्होंने आगे सीआरपीएफ की सराहना करते हुए कहा कि, ये सब इन्हीं के कारण संभव होगा। शाह ने ये भी कहा कि, सीआरपीएफ की ही वजह से आज देश में नक्सलवाद सिर्फ चार जिलों तक सीमित होकर रह गया है।
-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में CRPF की अहम भूमिका

शाह ने कहा कि, धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में सीआरपीएफ की वजह से बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए हैं। वहां एक भी बूथ नहीं लूटा गया और न ही कहीं एक भी गोली चली। ये सब भी सीआरपीएफ के निष्पक्ष सेवा के चलते संभव रहा है।
-नापाक इरादे नाकाम करने में अहम भूमिका

अमित शाह के अनुसार, कश्मीर की वादियों में नापाक इरादे रखकर अशांति फैलाने वाले आतंकियों से लड़ना हो, चाहे पूर्वोत्तर में शांति स्थापित करने के लिए तैनात होना हो, या पशुपति से तिरुपति तक लाल आतंक फ़ैलाने का हौसला रखने वाले नक्सलियों को चार जिलों में समेटकर रखना हो, इन सभी में CRPF के जवानों का बड़ा योगदान है।

86वां स्थापना दिवस समारोह

CRPF का 86वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। समारोह की शुरुआत में अमित शाह ने राइजिंग-डे परेड की सलामी ली। समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत जिले के कई दिग्ज नेता शामिल हुए। समारोह में CRPF का देश की रक्षा के लिए अद्भुत बलिदान दिखाया गया।

तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने दिया था CRPF नाम

Amit Shah in MP
सी.आर.पी.एफ. स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बल को ध्वज प्रदान किया गया था। इस वर्ष परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के तहत आयोजित की जा रही है। नीमच की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि भी इस अवसर पर विशेष महत्व रखती है। 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासनकाल में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना हुई थी, जिसे स्वतंत्रता मिलने के बाद 28 दिसंबर 1949 को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने ‘सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ)’ नाम दिया था।
यह भी पढ़ें- अचानक घर से लापता हुई 7 साल की मासूम, CCTV में साथ ले जाता दिखा शख्स

विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल

Amit Shah in MP
CRPF ने देशी रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक अनेक मोर्चों पर सशक्त भूमिका निभाई है। आज ये विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल है।

Hindi News / Neemuch / CRPF के 86वें स्थापना दिवस पर एमपी में गृहमंत्री अमित शाह, जवानों को दिये वीरता पदक

ट्रेंडिंग वीडियो