बिहार की सियासत में हलचल मची हुई है और इस बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि 2025 के विधानसभा चुनावों के बाद भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में नीतीश ही अगुआ रहेंगे। चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार कल भी हमारे नेता थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे,” यह बयान एक योद्धा की शपथ सा गूंजा। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।
1996 से बिहार में एनडीए का नेतृत्व कर रहे नीतीश कुमार को चौधरी ने अडिग कप्तान बताया। नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा को उन्होंने जेडी(यू) का निजी मामला करार दिया और कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी के हर फैसले के साथ है। वहीं, विपक्ष के तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए चौधरी ने उन्हें “लालू का नियुक्ति प्राप्त बउआ” कहकर खारिज किया। “जिस दिन लालू किसी और को चुन लेंगे, तेजस्वी की कोई औकात नहीं रहेगी,” यह कहकर उन्होंने तेजस्वी की चुनौती को हल्का साबित किया।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/national-news/nitish-kumar-may-change-sides-again-after-bihar-elections-prashant-kishore-predicts-19441458" target="_blank" rel="noopener">बिहार चुनाव के बाद फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी
200 से ज्यादा सीटें जीतने का वादा
चौधरी ने नीतीश और बीजेपी के रिश्ते को मजबूत बताया। उन्होंने कहा कि जब जेडी(यू) विपक्ष में थी, तब बीजेपी ने आलोचना की, लेकिन अब गठबंधन में “100 प्रतिशत” साथ है। नीतीश को अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद और नरेंद्र मोदी का सहयोग मिला है। चौधरी ने दावा किया कि “डबल इंजन सरकार” के दम पर एनडीए 243 में से 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा। चिराग पासवान को “गठबंधन की ताकत” बताते हुए उन्होंने सहयोगियों की एकजुटता पर जोर दिया।
तेजस्वी पर हमला तेज करते हुए चौधरी ने आरजेडी के 15 साल के “जंगलराज” को याद दिलाया—अराजकता, हत्याएं और लालू की बेटी की शादी में चोरी। तेजस्वी के वादों को “खोखला” कहकर उन्होंने कहा, “उपमुख्यमंत्री रहते सारी शक्ति नीतीश के पास थी, तेजस्वी का आत्मविश्वास सिर्फ वंशवाद से है।” चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। चौधरी का यह बयान एनडीए की ताकत और नीतीश के नेतृत्व का झंडा बुलंद करता है, जिससे बिहार की सियासत गरमा गई है।
Hindi News / National News / नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री? बीजेपी के सम्राट चौधरी के इस बयान से सियासी हलचलें तेज