मुर्शिदाबाद हिंसा और पलायन का दावा
धीरेंद्र शास्त्री ने मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने सुना है कि वहां से हिंदू पलायन कर रहे हैं।” उनके इस बयान का आधार पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी का दावा है, जिन्होंने कहा था कि धुलियान में 400 से अधिक हिंदू धार्मिक कट्टरपंथियों के डर से स्कूलों में शरण लेने को मजबूर हुए। शास्त्री ने इसे एक योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा बताते हुए हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जताई।
हिंदुओं में डर और एकता की कमी
शास्त्री का कहना है कि हिंदू समुदाय डर के साये में जी रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा, “हिंदू डरे हुए हैं। यह सब पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है।” उनके अनुसार, इस स्थिति का सबसे बड़ा कारण हिंदुओं में एकजुटता का अभाव है। शास्त्री ने यह भी विश्वास जताया कि यह स्थिति जल्द ही नियंत्रित होगी, लेकिन इसके लिए समाज को जागरूक और संगठित होने की जरूरत है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान फैली सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि हिंसा से भयभीत होकर 400 से अधिक हिंदू परिवारों को धुलियान क्षेत्र से भागकर मालदा जिले के एक स्कूल में शरण लेनी पड़ी है।