दिल्ली में तेज आंधी-बारिश, ओले भी गिरे
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम को आंधी-बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही ओले भी गिरे है। सेक्टर-168 सहित कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। होली से एक दिन पहले दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन मौसम ऐसे ही रहने की आशंका है।हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले
हरियाणा में गुरुवार को बारिश के साथ ओले गिरने से तापमान में गिरावट आई है। आज दोपहर से कई जिलों में झमाझम बारिश हुई और ओले भी गिरे। फरीदाबाद, रेवाड़ी, चरखी दादरी और नूंह अचानक मौसम बदल गया। बेमौमस की बारिश और ओले ने किसानों की बर्बाद कर दिया। कई जगह फसले खराब हो गई। आईएमडी के मुताबिक 14 मार्च से 16 मार्च तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई है।राजस्थान में ओले और बारिश ने बदला मौसम
राजस्थान में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से कई जिलों में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। आंधी के साथ हुई तेज बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया। प्रदेश की राजधानी जयपुर, भरतपुर, सीकर सहित कई जगह आंधी के सथ बारिश हुई। आज जयपुर और सीकर में चने के आकार के ओले गिरे। अलवर, कोटपूतली और बहरोड़ जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों का नुकसान हुआ है। भरतपुर में आंधी-बारिश के कारण बाइक सवार पिता और उनके 2 बेटों पर बिजली का पोल गिर गया। अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।20 राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही देश के 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी रख रहा है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक बदला हुआ मौसम देखने को मिला है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है। यह भी पढ़ें