क्या है मामला?
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में आर. जी. शिंदे कॉलेज में फेयरवेल समारोह के दौरान 20 साल की छात्रा वर्षा खरात मंच पर अपनी विदाई स्पीच दे रही थी। वह हंसते-हंसते अपने साथियों और शिक्षकों को संबोधित कर रही थी, लेकिन अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद उसे तुरंत परांडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वर्षा को खुशी से बोलते हुए और फिर अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि उसे मंच पर अचानक हार्ट अटैक आया होगा। इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है और युवाओं में बढ़ते हृदय संबंधी मामलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।8 साल की उम्र में हुई थी हार्ट सर्जरी
डॉक्टर के अनुसार, वर्षा खरात की बचपन में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। इसके अलावा, उसके शिक्षक ने भी बताया कि वर्षा के माता-पिता ने उन्हें सूचित किया था कि उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है और उसे हृदय से संबंधित बीमारी थी। फिर भी, शिक्षकों ने यह स्पष्ट किया कि स्कूल में रहते हुए उन्होंने कभी उसे अस्वस्थ नहीं देखा। नाडी, सोलापुर जिले के माधा तालुका में परांड्या के निकट स्थित एक गाँव है। वहाँ वर्षा के माता-पिता खेती-बाड़ी करते हैं। परिवार में वर्षा के अलावा एक बहन और एक भाई भी हैं। वर्षा की मृत्यु ने पूरे परिवार को गहन शोक में डुबो दिया है।