scriptवक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा, भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग | Violence broke out in West Bengal during protest against Waqf law, mob set fire to police vehicles | Patrika News
राष्ट्रीय

वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा, भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग

Waqf Law Protest: वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक यह वापस नहीं होगा, तब तक उनका वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।

कोलकाताApr 08, 2025 / 06:44 pm

Ashib Khan

Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने जाम करने से रोका। इसके बाद प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। घटना में बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वहीं स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झड़प में कई लोग भी घायल हुए है। जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल है। हालात को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील कर रही है। 

विरोध जारी रहेगा

वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक यह वापस नहीं होगा, तब तक उनका वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है। घटना को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। 

अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया शेयर

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल फिर से आग की लपटों में है। सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है, वक्फ अधिनियम के विरोध में इस बार मुर्शिदाबाद में भीड़ सड़कों पर उतर आई है। ममता बनर्जी ने बंगाल के विशाल क्षेत्रों पर नियंत्रण खो दिया है, जो अप्राकृतिक जनसांख्यिकीय बदलाव और अवैध घुसपैठ के कारण राज्य प्रशासन के लिए दुर्गम हो गए हैं। अब वह केवल उनके वोटों की प्रत्याशा में गिड़गिड़ाने के अलावा कुछ नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें

मणिपुर में वक्फ बिल का समर्थन करना बीजेपी मुस्लिम नेता को पड़ा भारी, भीड़ ने घर में लगाई आग

‘CM को इस्तीफा दे देना चाहिए’

बीजेपी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री ममता बनर्जी को या तो जाग जाना चाहिए और स्थिति को नियंत्रित करना चाहिए या इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सूचना के प्रवाह को रोकने के लिए क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह वही क्षेत्र है, जिसने हाल ही में कार्तिक पूजा समारोह के दौरान हिंदुओं पर बार-बार हमले देखे थे। तनाव बढ़ने के कारण कई ट्रेनें रुकी हुई थीं। ममता बनर्जी का मुस्लिम तुष्टिकरण का रीढ़विहीन ब्रांड बंगाल को खतरनाक रूप से बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रहा है।

Hindi News / National News / वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा, भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो