लीक चैट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी ने रात 8.39 बजे सांसदों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में लिखा- मैं कोलकाता आ गया हूं। अपने बीएसएफ और दिल्ली पुलिस को मुझे गिरफ्तार करने के लिए भेज दीजिए। गृह मंत्रालय से आपके संबंध बड़े मजबूत हैं, इंटरनेशनल ग्रेट लेडी। बताया जाता है यह चैट 4 अप्रैल की है। करीब दो घंटे बाद उन्होंने फिर लिखा- उस दिन उसका एक भी बॉयफ्रेंड साथ देने के लिए नहीं आया था…
पूरी लीक चैट यहां देखें।
दुर्गापुर से सांसद कीर्ति आजाद ने
कल्याण बनर्जी को शांत रहने और सबको साथ लेकर चलने की सलाह दी तो बनर्जी ने उन्हें भी लताड़ लगाते हुए जवाबी मैसेज लिखा। कल्याण बनर्जी ने इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कीर्ति आजाद द्वारा ही बीजेपी नेता को चैट व वीडियो भेज कर लीक करवाने का आरोप लगाया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए चार अप्रैल को चुनाव आयोग में तृणमूल सांसदों के बीच कहासुनी होने की बात लिखी थी।
बनर्जी ने साथी सांसद सौगात राय के लिए भी कहा कि वह तो नरदा स्टिंग में पैसे लेते पकड़े गए थे।
राय ने भी बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके शब्द सही नहीं हैं।
पश्चिम बंगाल में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी की यह अंदरूनी लड़ाई ममता बनर्जी की तैयारी कमजोर कर सकती है। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सांसदों को शांत रहने के निर्देश दिए है। साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने सांसदों को विवाद और न बढ़ाने के लिए कहा है।