‘कुरान, कलम और…’, आतंकी तहव्वुर राणा ने NIA से क्या-क्या मांगा
Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा के साथ अन्य कैदियों की तरह ही व्यवहार किया जा रहा है। उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा राणा जेल में दिन में पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है, उसे नमाज पढ़ते हुए भी देखा गया है।
Tahawwur Rana: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए पूछताछ कर रही है। तहव्वुर राणा को नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय के अंदर एक उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है, जहां पर चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी मौजूद होते हैं। इसी बीच आतंकी तहव्वुर राणा ने एनडीए को अपनी डिमांड की लिस्ट सौंपी है, जिसमें तीन चीजों की मांग की है।
तहव्वुर राणा ने एनआईए से कुरान, कलम और कागज मांगा है। राणा को तीनों चीजें मुहैया करा दी गई है। वहीं आतंकी तहव्वुर राणा पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है, कहीं पेन से वह खुद को नुकसान नहीं पहुंचा ले। इन तीन चीजों के अलावा तहव्वुर राणा ने कोई अन्य मांग नहीं की है।
नहीं दी गई कोई विशेष सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहव्वुर राणा के साथ अन्य कैदियों की तरह ही व्यवहार किया जा रहा है। उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा राणा जेल में दिन में पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है, उसे नमाज पढ़ते हुए भी देखा गया है।
राणा से पूछताछ जारी
आतंकी तहव्वुर राणा से एनआईए इस समय कई सवाल पूछ रही है। उन लोगों के बारे में भी तहव्वुर राणा से पूछा जा रहा है जिनसे उसने हमलों से पहले मुलाकात की थी।
बता दें कि कोर्ट के आदेश पर हर दूसरे दिन तहव्वुर राणा अपने वकील से मिल सकता है। कोर्ट ने राणा को इसकी अनुमति दी है। वहीं शुक्रवार को एनआईए ने राणा को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इसके अलावा तहव्वुर राणा से जांचकर्ता कई अहम जानकारियों के आधार पर पूछताछ कर रहे हैं। इसमें डेविड कोलमैन डेडली के साथ हुई दर्जनों फोन कॉल भी शामिल है।