संसद में RJD ने मजबूती से रखी बातें
राजद नेता ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में उनकी पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में अपनी बातें मजबूती के साथ रखी। राजद ने इस विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए इसके खिलाफ वोट किया। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मुसलमानों के हितैषी होने का ढोंग करते हैं उनकी पोल खुल चुकी है।‘BJP-RSS संविधान विरोधी कर रही कार्य’
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी लगातार संविधान विरोधी कार्य कर रही है और देश के लोगों को बांटना चाहती है। वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद कोर्ट में गया है। इस बिल के खिलाफ सदन से लेकर सड़क और कोर्ट तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। राजद नेता ने वक्फ बिल को संविधान के आर्टिकल-26 का उल्लंघन बताया।सीएम नीतीश पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल पर सीएम ने एक भी शब्द नहीं कहा है और चुप्पी साध लिए हैं। मुख्यमंत्री का एक भी शब्द नहीं बोलना और महत्वपूर्ण विषयों पर चुप्पी से समझा जा सकता है कि सरकार कैसे चल रही है। यह भी पढ़ें