शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण करवाया था
मुगल बादशाह शाहजहां की ओर से 17वीं शताब्दी में सफेद संगमरमर पत्थर से बनवाया गया ताजमहल 1983 से यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हैे। टिकट की आय के लिहाज से दूसरे नंबर पर दिल्ली की कुतुब मीनार और लाल किला तीसरे नंबर पर रहे।कुतुब मीनार 23.8
लाल किला, दिल्ली 18
आगरा किला 15.3
सूर्य मंदिर, कोणार्क 12.7
हुमायूं का मकबरा, दिल्ली 10
मामल्लापुरम 7.4
एलोरा की गुफाएं 7.1
फतेहपुर सीकरी 6.7
चित्तौड़गढ़ किला 4.3