scriptYogi पर फिर भड़के शंकराचार्य! कहा- ‘खत्म हो चुका महाकुंभ, अब चल रहा सरकारी कुम्भ’ | Shankaracharya got angry on Yogi again, | Patrika News
राष्ट्रीय

Yogi पर फिर भड़के शंकराचार्य! कहा- ‘खत्म हो चुका महाकुंभ, अब चल रहा सरकारी कुम्भ’

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि महाकुंभ की सही तारीख पूर्णिमा की रात को समाप्त हो गई थी। जो अब हो रहा है, वह ‘सरकारी कुंभ’ है।

भारतFeb 27, 2025 / 10:48 am

Anish Shekhar

बुधवार को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने चल रहे महाकुंभ पर तीखी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा कि असली महाकुंभ पहले ही माघ माह की पूर्णिमा के साथ समाप्त हो चुका है। उन्होंने इस आयोजन को “सरकारी कुंभ” करार दिया, क्योंकि उनका मानना है कि महाकुंभ की सही तारीख पूर्णिमा की रात को समाप्त हो गई थी। “महाकुंभ पहले ही पूर्णिमा को समाप्त हो चुका था। जो अब हो रहा है, वह ‘सरकारी कुंभ’ है। असली कुंभ माघ माह में होता है। माघ माह की पूर्णिमा बीत चुकी है, और सभी ‘कल्पवासी’ जो कुंभ में थे, वे पूर्णिमा के बाद चले गए,” शंकराचार्य ने कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा आयोजित यह आयोजन, पारंपरिक कुंभ मेला की तरह आध्यात्मिक महत्व नहीं रखता, जो उनके अनुसार सच्चे भक्तों का सभा स्थल होता है।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने UN में उठाया ‘कश्मीर’ मुद्दा, भारत ने लगाई लताड़, कहा- असफल देश न दे लेक्चर

17 मार्च को गौ-वध के खिलाफ करेंगे आंदोलन

कुंभ पर अपनी टिप्पणियों के अलावा, शंकराचार्य ने 17 मार्च को होने वाले आंदोलन की भी बात की, जिसमें वे गौ-वध के गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। “17 मार्च को हमने सभी को एक साथ आने का समय दिया है ताकि गौ-वध के मुद्दे पर चर्चा हो सके। हमने देश भर की सभी राजनीतिक पार्टियों और सरकारों से आग्रह किया है कि वे यह स्पष्ट करें कि वे गौ-वध को रोकना चाहते हैं या स्वतंत्रता के समय से चली आ रही इस प्रथा को जारी रखना चाहते हैं। हमने उन्हें 17 मार्च तक का समय दिया है ताकि वे अपना निर्णय अंतिम रूप दे सकें”।

66 करोड़ 21 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

यह सभा दिल्ली में होगी, जहां शंकराचार्य और अन्य चिंतित नेता राजनीतिक पार्टियों, चाहे वे सत्ता में हों या विपक्ष में, के अपने रुख की घोषणा का इंतजार करेंगे। इसके बाद, शंकराचार्य ने कहा कि वे “इस मामले पर अपनी नीति तैयार करेंगे।” महाकुंभ बुधवार को प्रयागराज में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अंतिम ‘स्नान’ के साथ समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी, महाशिवरात्रि तक चलने वाले महाकुंभ-2025 में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।
महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन, जो महाशिवरात्रि के साथ मेल खाता था, श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में पहुंचते रहे। महाकुंभ का समापन बुधवार को हुआ, जिसमें पहला अमृत स्नान पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से शुरू हुआ था, इसके बाद मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी), बसंत पंचमी (3 फरवरी), और माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) पर स्नान हुए।

Hindi News / National News / Yogi पर फिर भड़के शंकराचार्य! कहा- ‘खत्म हो चुका महाकुंभ, अब चल रहा सरकारी कुम्भ’

ट्रेंडिंग वीडियो