वैज्ञानिक का हाल ही में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
वैज्ञानिक का हाल ही में किड़नी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी बहन ने उन्हें अपनी एक किडनी दान की थी। वे डायलिसिस पर थे। दरअसल, अभिषेक स्वर्णकार स्विटजरलैंड में काम करते थे और हाल ही में भारत लौटे थे। वे IISER में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के तौर पर शामिल हुए थे।
पड़ोसी ने किया हमला
अभिषेक स्वर्णकार मोहाली के सेक्टर- 67 में किराए के घर में रहते थे। वहीं उनका पार्किंग को लेकर पड़ोसी मोंटी से झगड़ा हो गया। इस दौरान मोंटी ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मुक्के मारा। इससे अभिषेक की हालत और बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
छाती में मारे मुक्के
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी ने अभिषेक के छाती में मुक्के मारे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब अभिषेक की हालत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें लगा कि वे फंस जाएंगे। इसके बाद उसे अपनी थार में डालकर अस्पताल ले गए।
परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं मृतक के परिजन और पड़ोसी इस घटना के बाद आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित परिवार ने कहा कि वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार पहले ही बीमारी से जूझ रहे थे। ऐसे में यह घटना बेहद दर्दनाक साबित हुई है।
CCTV में कैद हुई घटना
वहीं पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है।