Salary Hike: बिहार में चुनाव से पहले मंत्रियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी, नीतीश कुमार ने नौकरियों का भी खोला पिटारा
Bihar Politics: राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों का मासिक वेतन 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय भत्ता 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये हो गया है।
Nitish Cabinet: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) होने है। विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार (Nitish Government) ने मंत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। इसके अलावा सरकारी नौकरियों का भी पिटारा खोला है। मंगलवार को नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों का मासिक वेतन 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय भत्ता 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये, दैनिक भत्ता 3,000 रुपये से 3,500 रुपये और आतिथ्य भत्ता 24,000 रुपये से 29,500 रुपये कर दिया गया है।
उपमंत्रियों के आतिथ्य भत्ते में भी हुई वृद्धि
उप मंत्रियों के आतिथ्य भत्ते में भी वृद्धि हुई है, जो 23,500 रुपये से बढ़कर 29,000 रुपये हो गया है। इसके अलावा सरकारी काम के लिए यात्रा भत्ता 15 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
सरकारी नौकरियों का भी खुला पिटारा
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं के लिए नीतीश सरकार ने सरकारी नौकरियों की भी घोषणा की है। नीतीश सरकार ने कृषि विभाग में 2590 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके अलावा मद्य निषेध विभाग में 48 पदों पर भर्ती होगी। बिहार में नीतीश कुमार के राज का क्या होगा. देखें वीडियो…
स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार पदों पर होगी भर्ती
बिहार में स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार से अधिक नए पद बनाए गए हैं। इन पदों पर नियुक्ति होनी है। वहीं बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 35 पदों पर भर्ती होगी। सचिवालय के तहत विभिन्न कार्यालयों में सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 3306 पदों पर भर्ती होगी।
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार का दौरा किया था। बिहार दौरे के दौरान शाह ने एनडीए नेताओं के साथ भी बातचीत की थी। इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के दौरे पर रहे थे। वहीं राजद और जेडीयू ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
Hindi News / National News / Salary Hike: बिहार में चुनाव से पहले मंत्रियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी, नीतीश कुमार ने नौकरियों का भी खोला पिटारा