इस प्रकार हुई आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम (उत्तराखंड निवासी), जशनदीप, नवदीप और उज्ज्वल के रूप में हुई है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इन युवकों की गिरफ्तारी से एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। उन्होंने बताया कि शिवम इस गैंग का मुख्य संचालक है और पहले भी मध्य प्रदेश के इंदौर में गिरफ्तार किया जा चुका है, जहां उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध बताया गया था। पंजाब सहित कई राज्यों मे दर्जनों केस दर्ज
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चारों आरोपियों पर पंजाब समेत अन्य राज्यों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 6 मामले हत्या के प्रयास से जुड़े हैं। आरोपियों पर हत्या की योजना बनाने, अवैध हथियार रखने और रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं। पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये युवक एक अपराधी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं की है। जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए युवकों ने जो हथियार मिले है वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे।