scriptPublic Holidays: अप्रैल में छुट्टियों की भरमार! इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट | Public Holidays: Schools colleges banks will remain closed for these many days in April 2025 | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holidays: अप्रैल में छुट्टियों की भरमार! इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Public Holidays: हर माह की तरह अप्रैल में भी ​छुट्टियों की भरमार है। अगले महीने में राम नवमी, महावीर जयंती, बैसाखी और अंबेडकर जयंती जैसे त्योहार आ रहे हैं।

भारतMar 22, 2025 / 03:56 pm

Shaitan Prajapat

Public Holidays, Public holiday,public holiday declare,public holiday order issued,April Bank Holidays 2025, School Holidays in April 2025, Bank Holidays in India 2025, Mahavir Jayanti Holiday 2025, Ambedkar Jayanti, Bank Holiday, Good Friday 2025, Holiday April Long Weekend 2025, Regional Bank Holidays April 2025, Public Holidays in April 2025, State-wise Bank Holidays 2025, Weekend Holidays April 2025, Bank Holiday List April 2025, Festival Holidays April 2025, Holiday Calendar April 2025, School and College Holidays 2025

अप्रैल में छुट्टियों की भरमार!

Public Holidays: मार्च का महीने खत्म होने वाला है, इसके बाद अप्रैल शुरू हो जाएगा। हर माह की तरह अप्रैल में भी ​छुट्टियों की भरमार है। इससे छात्रों, नौकरीपेशा और व्यापारियों को अवकाश की वजह से आराम करने का मौका मिलेगा। अप्रैल के महीने में राम नवमी, महावीर जयंती, बैसाखी और अंबेडकर जयंती जैसे त्योहार आ रहे हैं। यहां हम आपको बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं, जिससे आपको किसी तरह की समस्या न हो। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, बैंक सभी रविवार, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी बंद रहते हैं, लेकिन ये निवास के राज्य पर निर्भर करते हैं।

जानिए कहां कब रहेगी छुट्टी

1 अप्रैल 2025, मंगलवार: ओडिशा दिवस- ओडिशा में अवकाश, सरहुल– झारखंड में अवकाश
5 अप्रैल 2025, शनिवार: बाबू जगजीवन राम जयंती– आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अवकाश
6 अप्रैल 2025, रविवार: रामनवमी– नेशनल हॉलीडे के अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पांडिचेरी, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में अवकाश रहेगा
10 अप्रैल 2025, गुरूवार: महावीर जयंती– चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, दादरा और नगर हवेली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में छुट्टी रहेगी।
14 अप्रैल 2025, सोमवार: बोहाग बिहू अवकाश असम में अवकाश रहेगा। महा विशुवा संक्रांति के अवसर पर ओडिशा में अवकाश। डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर हॉलीडे रहेगा। तमिल नव वर्ष के अवसर पर तमिलनाडु में छुट्टी रहेगी। विशु के अवसर पर केरल में अवकाश रहेगा।
15 अप्रैल 2025, मंगलवार: हिमाचल दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में छुट्टी रहेगी। बंगाली नव वर्ष के अवसर पर त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी अवकाश रहेगा।
18 अप्रैल 2025, शुक्रवार: गुड फ्राइडे का अवकश रहेगा।
19 अप्रैल 2025, शनिवार: ईस्टर के अवसर पर नगालैंड में अवकाश रहेगा।
21 अप्रैल 2025, सोमवार: वैसाख के अवसर पर जम्मू कश्मीर और पंजाब में अवकाश रहेगा।
29 अप्रैल 2025, मंगलवार: महर्षि परसुराम जयन्ती के अवसर पर गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में अवकाश रहेगा।
30 अप्रैल 2025, बुधवार: बसव जयंती के अवसर पर कर्नाटक में छुट्टी।
यह भी पढ़ें
-

EPFO अकाउंट होल्‍डर को मिलता है 7 लाख तक का बीमा: क्या है इसकी योग्यता? राशि के लिए कैसे करें क्लेम


अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Public Holidays

डिजिटल बैंकिंग

व्यक्ति अधिकांश बैंकों द्वारा दी जाने वाली डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग। अधिकांश वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएँ नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं।

Hindi News / National News / Public Holidays: अप्रैल में छुट्टियों की भरमार! इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो