scriptPahalgam Attack: ‘मेरे बच्चे को मत मारना’, फौजियों को देखकर डर गई आतंकियों से बचकर भागी महिला | Pahalgam Attack: A woman who escaped from terrorists got scared after seeing the soldiers, watch the video | Patrika News
राष्ट्रीय

Pahalgam Attack: ‘मेरे बच्चे को मत मारना’, फौजियों को देखकर डर गई आतंकियों से बचकर भागी महिला

Pahalgam Attack: मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो कि उस खौफनाक मंजर की कहानी बयां कर रहे हैं।

भारतApr 23, 2025 / 02:59 pm

Ashib Khan

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी के पास मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 28 पर्यटकों की मौत हुई है, इनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। इस घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर हमला किया, पहले पर्यटकों से उनका धर्म और नाम पूछा, फिर अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले के बाद उससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 

फौजियों को देखकर डरे पर्यटक

आतंकी हमले के बाद पर्यटक सदमे में आए पर्यटकों ने वहां पहुंचे फौजियों को ही आतंकवादी समझ लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि जब सेना के जवान रेस्क्यू करने पहुंचे तो आंतकी हमले से बचकर भागी महिला उन्हें देखकर डर जाती है और रहम की भीख मांगते हुए बोली- मुझे मार दो, मेरे बच्चे को मत मारना। दरअसल, आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर पर्यटकों पर हमला किया था, जिस कारण से महिला जवानों को देखकर डर गई। 

सैनिकों ने दिया आश्वासन

वीडियो में सैनिकों द्वारा पर्यटकों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए भी सुना जा सकता है। वीडियो में एक सैनिक कहता है कि हम भारतीय सेना हैं। हम आपकी रक्षा के लिए यहां है। महिला का बेटा भी इस अफरा-तफरी के बीच रोने लगा। हालांकि कुछ समय बाद वे आश्वस्त हो जाते है तब रोते हुए अपनी पीड़ा सुनाते हैं।

TRF ने ली जिम्मेदारी

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया और तीन संदिग्ध आतंकियों  के स्केच जारी किए। हमले का मास्टरमाइंड लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद बताया गया।

सऊदी अरब की यात्रा छोड़कर भारत लौटे पीए मोदी

बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और बुधवार सुबह भारत लौट आए। दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें “बख्शा नहीं जाएगा और न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”

Hindi News / National News / Pahalgam Attack: ‘मेरे बच्चे को मत मारना’, फौजियों को देखकर डर गई आतंकियों से बचकर भागी महिला

ट्रेंडिंग वीडियो