scriptMilk Price Hike: आम जनता की जेब पर पड़ेगा बोझ, इस राज्य में महंगा होने वाला है दूध | Milk Price Hike: Nandini milk price will be increased Karnataka govt | Patrika News
राष्ट्रीय

Milk Price Hike: आम जनता की जेब पर पड़ेगा बोझ, इस राज्य में महंगा होने वाला है दूध

Milk Price Hike: कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने नंदिनी दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। अब कर्नाटक सरकार नंदिनी दूध की बढ़ाने जा रही है।

बैंगलोरMar 05, 2025 / 09:20 pm

Shaitan Prajapat

Milk Price Hike

महंगा होने वाला है दूध

Milk Price Hike: महंगाई से जूझ रही आम जनता की जेब पर बोझ पड़ने वाला है। कर्नाटक सरकार ने कहा कि वह राज्य में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले लोकप्रिय नंदिनी दूध की कीमत बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने बुधवार को सदन में कहा कि हम दूध की कीमत जरूर बढ़ाएंगे। कितनी कीमत बढ़ाई जाए, इस पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी। मंत्री वेंकटेश ने विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में कहा यह बात कही है। इस संबंध में सवाल कांग्रेस एमएलसी और पूर्व मंत्री बी. उमाश्री और भाजपा एमएलसी एम.जी. मुले ने उठाया था।

सरकार पर 656.07 करोड़ का सब्सिडी बकाया

पशुपालन मंत्री वेंकटेश ने कहा कि सरकार पर दूध उत्पादकों का 656.07 करोड़ रुपये का सब्सिडी बकाया है। 9.04 लाख लाभार्थियों को बकाया राशि का भुगतान किया जाना है। उन्होंने वित्त विभाग से बकाया राशि जारी करने को कहा है। वित्त विभाग द्वारा धनराशि स्वीकृत किए जाने के बाद, लंबित राशि लाभार्थियों को जारी कर दी जाएगी। सरकार बहुत जल्द इसे जारी करने जा रही है।

मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद तय होगी नई कीमत

उन्होंने कहा कि किसान दूध की कीमत में 10 रुपये की वृद्धि की मांग कर रहे हैं। हम निश्चित रूप से दूध की कीमतें बढ़ाने के लिए तैयार है। इससे पहले मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी और फिर बढ़ती हुई कीमत तय होगी। माना जा रहा है कि बहुत जल्द दूध की ​कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में है सबसे अनोखा गांव, यहां आज भी दूध बेचना माना जाता है पुत्र बेचने के बराबर


कर्नाटक मिल्क फेडरेशन लगातार बढ़ा रहा है दबाव

आपको बता दें कि इससे पहले कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने राज्य सरकार पर 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का दबाव बनाया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ चर्चा के अंतिम दौर में है, क्योंकि केएमएफ वृद्धि की जोरदार वकालत कर रहा है।

Hindi News / National News / Milk Price Hike: आम जनता की जेब पर पड़ेगा बोझ, इस राज्य में महंगा होने वाला है दूध

ट्रेंडिंग वीडियो