Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पारित होने के बाद गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में पेश किया। राज्यसभा में इस पर बहस चल रही है। राज्यसभा में वक्फ बिल को पेश करते हुए किरेन रिजिजू ने सच्चर समिति की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें सिफारिश की गई थी कि केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड को व्यापक बनाया जाए ताकि उन्हें समावेशी बनाया जा सके।
किरेन रिजिजू ने वक्फ संपत्तियों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सच्चर समिति ने 2006 में 4.9 लाख संपत्तियों में से 12,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान जताया था। आज की तारीख में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं।
‘केंद्रीय वक्फ परिषद को व्यापक बनाया जाना चाहिए’
उन्होंने आगे कहा कि 2006 में अगर सच्चर समिति ने 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि आज इन संपत्तियों से कितनी आय हो रही होगी। सच्चर समिति ने यह भी सिफारिश की थी कि केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड को व्यापक बनाया जाना चाहिए ताकि उन्हें समावेशी बनाया जा सके। समिति ने महिलाओं और बच्चों के के लिए उठाए जाने वाले विशिष्ट कदमों की भी सिफारिश की।
‘विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं’
किरेन रिजिजू ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। हम किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। वक्फ बोर्ड केवल वक्फ संपत्तियों की देखरेख के लिए बनाया गया है, न कि उनके प्रबंधन के लिए।
अपील का अधिकार किया शामिल-रिजिजू
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा हमने इस विधेयक में अपील का अधिकार शामिल किया है। अगर आपको ट्रिब्यूनल में अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं।
#WATCH | Speaking in Rajya Sabha on Waqf Amendment Bill 2025, Union Minister Kiren Rijiju says, "We have included the Right to Appeal in this bill. If you don't get your right in the Tribunal, then you can file a petition in court under this Right to Appeal."
बता दें कि बुधवार को लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। लोकसभा में वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 238 वोट पड़े। वहीं चर्चा के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल फाड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं।
केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में कहा था कि भारत में सबसे अधिक जमीन इंडियन रेलवे के पास है। इसके बाद डिफेंस और तीसरा नंबर वक्फ बोर्ड का आता है। मैं उसे सुधारना चाहता हूं। दुनिया में सबसे अधिक वक्फ प्रॉपर्टी भारत में है।
Hindi News / National News / Waqf Bill: असदुद्दीन ओवैसी ने फाड़ी वक्फ बिल की कॉपी, किरेन रिजिजू बोले- इनके पास दुनिया में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी