script‘Bihar के लोगों में जरा भी…’, राज्य में तबादले के बाद KV की शिक्षिका ने कही ये बात, हुई सस्पेंड | kendriya-vidyalaya-dipali-sah-viral-video-jehanabad-india-developing-nation-because-it-has-bihar-teacher-suspended-after video viral | Patrika News
राष्ट्रीय

‘Bihar के लोगों में जरा भी…’, राज्य में तबादले के बाद KV की शिक्षिका ने कही ये बात, हुई सस्पेंड

Bihar Viral Video: बिहार में तैनात केंद्रीय विद्यालय की एक प्राथमिक शिक्षिका के बिहार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद निलंबित कर दिया गया।

भारतFeb 27, 2025 / 06:10 pm

Devika Chatraj

Bihar News: बिहार के जहानाबाद में हाल ही में तैनात केंद्रीय विद्यालय की एक प्राथमिक शिक्षिका को राज्य और उसके लोगों के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणियों वाले उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। दरअसल 24 वर्षीय शिक्षिका ने बिहार (Bihar Teacher) में अपनी पहली पोस्टिंग को लेकर निराशा व्यक्त की थी, जिसे उन्होंने “अस्वीकार्य” बताया था।

वीडियो में क्या बोली शिक्षिका

ऑनलाइन तेजी से फैल रहे एक वीडियो में केवी शिक्षिका, जिन्होंने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से हैं, कथित तौर पर कहती हैं, “मैं अपनी पहली पोस्टिंग को हमेशा याद रखूंगी। केंद्रीय विद्यालय में कई क्षेत्र हैं। लोगों को कोलकाता क्षेत्र पसंद नहीं है, लेकिन मैं इसके लिए भी तैयार थी। मैं कोलकाता, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश या यहां तक ​​कि लद्दाख जैसी जगहों पर जाने के लिए तैयार हूं, जहां कोई नहीं जाना चाहता, लेकिन बिहार नहीं।”

बिहार के लोगों में भावना नहीं

शिक्षिका आगे कहती हैं की हकीकत यह है कि बिहार के लोगों में नागरिक भावना शून्य है। जिस दिन हम बिहार को हटा देंगे, भारत एक विकसित देश बन जाएगा।” वीडियो पर तीखी प्रतिक्रियाएँ हुईं, जिसमें कई लोगों ने उनके शब्दों को अनुचित बताया, खासकर एक शिक्षक के लिए।

निलंबित हुई शिक्षिका

बिहार को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाली महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन, जहानाबाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “सोशल मीडिया सुश्री दीपाली द्वारा बिहार वासियों को अंग्रेजी में अपशब्द प्रयोग कर, बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई। परिप्रेक्ष्य में कार्यवाहक उपायुक्त द्वारा “तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सुश्री दीपाली” को निलंबित कर दिया गया।”

Hindi News / National News / ‘Bihar के लोगों में जरा भी…’, राज्य में तबादले के बाद KV की शिक्षिका ने कही ये बात, हुई सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो