scriptक्या संघ के कारण BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी? RSS ने दी ये प्रतिक्रिया | Is the delay in the election of BJP's national president due to the Sangh? RSS gave this response | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या संघ के कारण BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी? RSS ने दी ये प्रतिक्रिया

BJP President Election: अरुण कुमार ने बीजेपी के संबंधों को लेकर कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रश्नों पर हम मिलकर कार्य करते हैं। आज भी परस्पर विश्वास पर कार्य कर रहे हैं।

भारतMar 23, 2025 / 08:28 am

Ashib Khan

BJP President Election: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर आरएसएस ने प्रतिक्रिया दी है। संघ ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मसले पर कोई मतभेद नहीं है। भाजपा अध्यक्ष के चुनाव में देरी पर अटकलों को विराम देते हुए सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने कहा संघ से जुड़े सारे संगठन स्वतंत्र हैं और उनकी अपनी निर्णय लेने की प्रक्रिया है। आने वाले समय में भाजपा अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लेगी।

‘संघ-बीजेपी में नहीं ठनी’

बेंगलूरु में चल रही संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के दौरान पास हुए प्रस्तावों की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण कुमार से पूछा गया कि क्या संघ और बीजेपी में इतनी ठनी हुई है कि किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर संगठन स्वायत्त और स्वतंत्र हैं। अध्यक्ष के चुनाव के लिए कोई समन्वय बैठक नहीं होती है। संघ के स्वयंसेवक 32 से ज्यादा संगठनों में कार्य करते हैं। पक्का मानकर चलिए कि हमारी कोई ठनी नहीं है।

समाज और राष्ट्र के प्रश्नों पर मिलकर करते हैं कार्य

अरुण कुमार ने बीजेपी के संबंधों को लेकर कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रश्नों पर हम मिलकर कार्य करते हैं। आज भी परस्पर विश्वास पर कार्य कर रहे हैं। बीजेपी में बूथ समितियां, जिला, प्रदेश का चुनाव हो रहा है। थोड़ा दिन धैर्य रखिए….आने वाले समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। उनकी (भाजपा) अपनी पार्टी की जो व्यवस्था है, उसके अंतर्गत ही होगा।

हिंदुओं की सुरक्षा के लिए यूएन दे दखल

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को मानवाधिकार हनन का गंभीर विषय बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों व वैश्विक समुदाय को बांग्लादेश सरकार पर हिंसक गतिविधियों को रोकने का दबाव बनाना चाहिए। 
यह भी पढ़ें

बिहार में नीतीश की सेहत पर गरमाई राजनीति, मेडिकल बुलेटिन जारी करने की उठी मांग

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि सभा ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह बांग्लादेश के हिंदू समाज की सुरक्षा, गरिमा और सहज स्थिति सुनिश्चित करने के लिए वहां की सरकार से निरंतर संवाद बनाए रखने के साथ साथ हर संभव प्रयास जारी रखे।

Hindi News / National News / क्या संघ के कारण BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी? RSS ने दी ये प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो