मणिपुर में वक्फ बिल का समर्थन करना बीजेपी मुस्लिम नेता को पड़ा भारी, भीड़ ने घर में लगाई आग
Bjp Minority Morcha Manipur President: बीजेपी नेता ने कहा मैंने सोशल मीडिया पर वक्फ विधेयक का समर्थन करते हुए कुछ पोस्ट शेयर की थी। मैं पूरे मुस्लिम समुदाय माफी मांगता हूं।
मणिपुर में BJP मुस्लिम नेता के घर में भीड़ ने लगाई आग
Waqf Amendment Act: मणिपुर के थौबल जिले में भीड़ ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असकर अली के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। दरअसल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया था। बता दें कि बीजेपी नेता ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वक्फ कानून के प्रति अपना समर्थन जताया था। रविवार रात को बीजेपी नेता के आवास के बाहर भीड़ इकट्ठा हुई। इसके बाद भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
हालांकि इस घटना के बाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असकर अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की और अपने पिछले बयान पर माफी मांगी। इसके अलावा उन्होंने वक्फ कानून के प्रति अपना विरोध भी जताया। उन्होंने सरकार से वक्फ अधिनियम को निरस्त करने की भी अपील की।
सरकार से की निरस्त करने की मांग
बीजेपी नेता ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर वक्फ विधेयक का समर्थन करते हुए कुछ पोस्ट शेयर की थी। मैं पूरे मुस्लिम समुदाय माफी मांगता हूं। अब मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जल्द से जल्द इस विधेयक को निरस्त करे, जिसे अधिनियम में बदल दिया गया है।
अग्निशमन कर्मियों को नहीं बुझाने दी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अग्निशमन कर्मियों को घर में लगी आग को नहीं बुझाने दिया। उन्होंने बताया कि रविवार रात को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर भीड़ पहुंची और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद भीड़ ने घर में आग लगा दी। वहीं अग्निशमन कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने के प्रयासों को कथित तौर पर भीड़ और पुलिसकर्मियों ने रोक दिया।
पुलिस ने बीजेपी नेता के आवास में तोड़फोड़ और आग लगाने की घटना के मामले में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा रविवार को मुस्लिम बहुल इलाकों में वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। इस्लामिक स्टूडेंट्स एसोसिएशन, ऑल सोरा स्टूडेंट्स यूनियन और मणिपुर फेडरल ऑर्गनाइजेशन ने इसके खिलाफ हो रहे विरोध में भाग लिया।
Hindi News / National News / मणिपुर में वक्फ बिल का समर्थन करना बीजेपी मुस्लिम नेता को पड़ा भारी, भीड़ ने घर में लगाई आग