scriptमणिपुर में वक्फ बिल का समर्थन करना बीजेपी मुस्लिम नेता को पड़ा भारी, भीड़ ने घर में लगाई आग | In Manipur, a mob set fire to the house of BJP Muslim leader Askar Ali for supporting the Waqf Bill | Patrika News
राष्ट्रीय

मणिपुर में वक्फ बिल का समर्थन करना बीजेपी मुस्लिम नेता को पड़ा भारी, भीड़ ने घर में लगाई आग

Bjp Minority Morcha Manipur President: बीजेपी नेता ने कहा मैंने सोशल मीडिया पर वक्फ विधेयक का समर्थन करते हुए कुछ पोस्ट शेयर की थी। मैं पूरे मुस्लिम समुदाय माफी मांगता हूं।

भारतApr 07, 2025 / 03:22 pm

Ashib Khan

मणिपुर में BJP मुस्लिम नेता के घर में भीड़ ने लगाई आग

मणिपुर में BJP मुस्लिम नेता के घर में भीड़ ने लगाई आग

Waqf Amendment Act: मणिपुर के थौबल जिले में भीड़ ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असकर अली के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। दरअसल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया था। बता दें कि बीजेपी नेता ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वक्फ कानून के प्रति अपना समर्थन जताया था। रविवार रात को बीजेपी नेता के आवास के बाहर भीड़ इकट्ठा हुई। इसके बाद भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

बीजेपी नेता ने मांगी माफी

हालांकि इस घटना के बाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असकर अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की और अपने पिछले बयान पर माफी मांगी। इसके अलावा उन्होंने वक्फ कानून के प्रति अपना विरोध भी जताया। उन्होंने सरकार से वक्फ अधिनियम को निरस्त करने की भी अपील की। 

सरकार से की निरस्त करने की मांग

बीजेपी नेता ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर वक्फ विधेयक का समर्थन करते हुए कुछ पोस्ट शेयर की थी। मैं पूरे मुस्लिम समुदाय माफी मांगता हूं। अब मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जल्द से जल्द इस विधेयक को निरस्त करे, जिसे अधिनियम में बदल दिया गया है।

अग्निशमन कर्मियों को नहीं बुझाने दी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अग्निशमन कर्मियों को घर में लगी आग को नहीं बुझाने दिया। उन्होंने बताया कि रविवार रात को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर भीड़ पहुंची और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद भीड़ ने घर में आग लगा दी। वहीं अग्निशमन कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने के प्रयासों को कथित तौर पर भीड़ और पुलिसकर्मियों ने रोक दिया।
यह भी पढ़ें

वक्फ कानून को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, NC विधायकों ने फाड़ी कॉपी

मुस्लिम इलाकों में हुआ प्रदर्शन

पुलिस ने बीजेपी नेता के आवास में तोड़फोड़ और आग लगाने की घटना के मामले में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा रविवार को मुस्लिम बहुल इलाकों में वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। इस्लामिक स्टूडेंट्स एसोसिएशन, ऑल सोरा स्टूडेंट्स यूनियन और मणिपुर फेडरल ऑर्गनाइजेशन ने इसके खिलाफ हो रहे विरोध में भाग लिया। 

Hindi News / National News / मणिपुर में वक्फ बिल का समर्थन करना बीजेपी मुस्लिम नेता को पड़ा भारी, भीड़ ने घर में लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो