scriptRain Alert: उत्तर भारत में बदला मौसम, कश्मीर से लेकर दिल्ली तक IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट | imd-rain-and-thunderstorm-alert know-delhi-ncr-up-punjab-haryana-jammu-kashmir-weather | Patrika News
राष्ट्रीय

Rain Alert: उत्तर भारत में बदला मौसम, कश्मीर से लेकर दिल्ली तक IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Weather Alert: मौसम विभाग ने आज पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।

भारतFeb 28, 2025 / 09:10 am

Devika Chatraj

IMD Rain Alert

IMD Heavy Rain Alert: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। देशभर के कई राज्यों में27 फरवरी को मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। मौसम विभाग ने आज पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने सेटेलाइट इमेज के माध्यम से दिखाया किस तरह घने बादलों की चादर छाए हुई है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है। मैदानी इलाके जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान जैसे अन्य हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है।
Satellite Image of Rain

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

IMD से मिली जानकारी के मुताबिक़ राजधानी दिल्ली में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है। तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

NCR के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

एनसीआर में IMD ने अनुसार लोनी देहात, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर और हरियाणा के यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, राजौंद, असंध, जिंद, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहना व यूपी के बिजनौर, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, बागपत, खेकड़ा में बारिश के आसार हैं।

पहाड़ों में भारी बारिश की चेतावनी

आपको बता दें की हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, पंजाब, पुडुचेरी व कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि का अलर्ट

पंजाब, राजस्थान और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय और राजस्थान में भी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु, उत्तरी और दक्षिण अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है।

मार्च में सताएगी गर्मी

मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के अधिकारियों के मुताबिक अगले महीने में असामान्य और रेकॉर्ड तोड़ गर्मी पडऩे की चेतावनी दी है। आइएमडी के मुताबिक मार्च में देश के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है, जो इस महीने के लिए असामान्य बात है। इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों औसत से अधिक रह सकता है। दिन एवं रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी। तापमान महीने के अधिकांश समय सामान्य से अधिक रहेगा। तापमान में मार्च के दूसरे सप्ताह में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

Hindi News / National News / Rain Alert: उत्तर भारत में बदला मौसम, कश्मीर से लेकर दिल्ली तक IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो