script‘मैं दुनिया का सबसे अमीर आदमी…’, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा | 'I am the richest man in the world...', why did PM Modi say this on International Women's Day | Patrika News
राष्ट्रीय

‘मैं दुनिया का सबसे अमीर आदमी…’, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा

PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी ने कहा कि आज, इस दिन, मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। जब मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं, तो कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे।

अहमदाबादMar 08, 2025 / 03:05 pm

Ashib Khan

PM Narendra Modi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने लखपति दीदियों से बातचीत की। पीएम मोदी हेलीपैड से करीब 700 मीटर का खुली जीप में रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर उन्होंने कहा कि आज महिलाओं से प्रेरणा लेने का दिन है।

मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति-पीएम मोदी

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज, इस दिन, मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। जब मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं, तो कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे। आज पूरी ट्रोल आर्मी मैदान में उतर जाएगी, लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद है और ये आशीर्वाद लगातार बढ़ रहे हैं, इसीलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं।

‘माता-बहनों का मुझे आशीर्वाद मिला’

लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ में मुझे माता गंगा का आशीर्वाद मिला और आज मातृशक्ति के इस महाकुंभ में मुझे आप सभी माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिला। आज महिला दिवस पर मेरी मातृभूमि गुजरात में और इस विशेष दिन पर इतनी बड़ी संख्या में आप सभी माताओं, बहनों, बेटियों की उपस्थिति में, आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं। इससे पहले पीएम मोदी ने वंतारा का दौरा किया था, देखें वीडियो…

‘आज महिलाओं से प्रेरणा लेने का दिन है’

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सभी के लिए महिलाओं से प्रेरणा लेने, उनसे सीखने का दिन है। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं।

‘शास्त्रों में नारी को नारायणी कहा’

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों में नारी को नारायणी कहा गया है। नारी का सम्मान समाज और देश के विकास की पहली सीढ़ी है। इसलिए भारत को विकसित देश बनाने के लिए, भारत के तेज़ विकास के लिए, आज भारत महिला-नेतृत्व वाले विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। 

हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं महिलाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाएं, चाहे राजनीति हो या खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या पुलिस, देश के हर क्षेत्र और आयाम में परचम लहरा रही हैं। 2014 के बाद से देश में महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। 2014 के बाद से केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं मंत्री बनी हैं और संसद में भी महिलाओं की मौजूदगी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। 

Hindi News / National News / ‘मैं दुनिया का सबसे अमीर आदमी…’, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा

ट्रेंडिंग वीडियो