scriptLPG New Rate: खुशखबरी! 41 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें आपके शहर में नई कीमत | Good news! LPG cylinder became cheaper by 41 rupees, know the new price in your city | Patrika News
राष्ट्रीय

LPG New Rate: खुशखबरी! 41 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें आपके शहर में नई कीमत

1 अप्रैल, 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की भारी कटौती की घोषणा की है।

भारतApr 01, 2025 / 08:15 am

Anish Shekhar

नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही आम जनता के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अप्रैल, 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की भारी कटौती की घोषणा की है। यह फैसला देशभर के उन लाखों लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है जो ढाबों, रेस्टोरेंट्स, होटलों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में खाना पकाने के लिए इन सिलेंडरों का उपयोग करते हैं। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये से घटकर 1762 रुपये हो गई है।
इस कीमत में बदलाव का असर देश के विभिन्न शहरों में भी देखने को मिला है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1755.50 रुपये की जगह 1714.50 रुपये में उपलब्ध होगा। कोलकाता में यह सिलेंडर 1913 रुपये से सस्ता होकर 1872 रुपये का हो गया है, वहीं चेन्नई में नई कीमत 1965 रुपये से घटकर 1924 रुपये हो गई है। यह कटौती न केवल व्यवसायियों के लिए राहत भरी है, बल्कि इससे खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।
यह भी पढें: Gold Loan: क्या आर्थिक दबाव में हैं लोग? सोना गिरवी रख कर लोन 87.4% बढ़े

आपके शहर में नई कीमतें (1 अप्रैल, 2025)

यहां कुछ प्रमुख शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमतें दी गई हैं:
  • जयपुर: पहले 1830 रुपये, अब 1789 रुपये
  • भोपाल: पहले 1880 रुपये, अब 1839 रुपये
  • रायपुर: पहले 1925 रुपये, अब 1884 रुपये
  • दिल्ली: पहले 1803 रुपये, अब 1762 रुपये
  • पटना: पहले 1950 रुपये, अब 1909 रुपये
  • चंडीगढ़: पहले 1820 रुपये, अब 1779 रुपये
  • लखनऊ: पहले 1865 रुपये, अब 1824 रुपये

हर महीने होता है कीमतों का संशोधन

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और जरूरत के अनुसार इन्हें बढ़ाती या घटाती हैं। पिछले महीने यानी 1 मार्च, 2025 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि, इस बार कीमतों में कटौती का फैसला लिया गया है। वहीं, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कीमतें दिल्ली में 803 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार हैं।
यह कटौती छोटे व्यवसायियों और उद्यमियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब देखना यह होगा कि आने वाले महीनों में कीमतों का रुख क्या रहता है। फिलहाल, नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ यह खबर लोगों के चेहरों पर मुस्कान जरूर ला रही है।

Hindi News / National News / LPG New Rate: खुशखबरी! 41 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें आपके शहर में नई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो