scriptOm Prakash Death: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की घर में मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान | Former Karnataka DGP Om Prakash's body found in his house, injury marks on his body | Patrika News
राष्ट्रीय

Om Prakash Death: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की घर में मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान

Om Prakash Death: पूर्व डीजीपी के शरीर पर चोट के निशान मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है।

बैंगलोरApr 20, 2025 / 09:26 pm

Ashib Khan

Om Prakash Death: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु में स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ शव मिला। पुलिस को पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी ने घटना की जानकारी दी। पूर्व डीजीपी की मौत की खबर सुनकर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। बता दें कि ओम प्रकाश 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी थे।

शरीर पर मिले चोट के निशान

पूर्व डीजीपी के शरीर पर चोट के निशान मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है। शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि इसमें परिवार के किसी करीबी सदस्य का हाथ है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पत्नी और बेटी से की पूछताछ

घटना को लेकर पुलिस ने पूर्व डीजीपी की पत्नी और बेटी से इस घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओम प्रकाश ने पहले भी कुछ करीबी लोगों से अपनी जान को खतरा होने की चिंता व्यक्त की थी। 

केस दर्ज होने के बाद की जाएगी जांच

बेंगलुरु के एडिशनल CP विकास कुमार ने कहा कि रविवार दोपहर करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व DGP व IGP ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं और उसके आधार पर FIR दर्ज की जाएगी। मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है। ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

पत्नी की हत्या कर कटा सिर लेकर बुजुर्ग पहुंचा थाने, देखकर पुलिस के भी उड़े होश

बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश

बता दें कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश बिहार के चंपारण के रहने वाले थे। उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी। ओम प्रकाश राज्य लोकायुक्त, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं तथा अपराध जांच विभाग (सीआईडी) पदों पर रहे। 1 मार्च 2015 को कर्नाटक का उन्हें डीजीपी नियुक्त किया गया और दो साल बाद वे रिटायर हो गए। 

Hindi News / National News / Om Prakash Death: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की घर में मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान

ट्रेंडिंग वीडियो